खेल गतिविधियों का सिरमौर बन रहा है नाहन क्षेत्र , खिलाड़ियों ने मुहैया करवाएंगे बेहतर सुविधाएं : डा. बिंदल 

विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डॉ. राजीव बिन्दल ने आज अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर, नाहन में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित होने वाले क्रिकेट एकेडमी का शुभारम्भ किया

खेल गतिविधियों का सिरमौर बन रहा है नाहन क्षेत्र , खिलाड़ियों ने मुहैया करवाएंगे बेहतर सुविधाएं : डा. बिंदल 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  17-05-2022
 
विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डॉ. राजीव बिन्दल ने आज अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर, नाहन में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित होने वाले क्रिकेट एकेडमी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डा. बिन्दल ने कहा कि सिरमौर जिला खेल गतिविधियों में भी हमेशा ही सिरमौर बना रहा है। 
 
 
नाहन और सिरमौर क्षेत्र के हमारे होनहार खिलाड़ियों ने सिरमौर का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। एचपीसीए की क्रिकेट एकेडमी का सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में खुलना सिरमौर के युवा क्रिकेटरों बहुत ही अच्छा प्रयास है। डा. बिन्दल ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार द्वारा नाहन क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में माजरा में 5.50 करोड़ रुपये की लागत से एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का शिलान्यास किया गया है। 
 
 
इसके साथ ही एक शानदार इनडोर स्टेडियम भी खिलाड़ियों को समर्पित किया गया है। नाहन में टेबिल टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर छोटे-छोटे खेल मैदानों का विकास किया जा रहा है जहां पर हमारे ग्रामीण युवा और युवतियां खेल प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयारियां कर सकती हैं। डा. बिंदल ने कहा कि नाहन क्षेत्र फुटबॉल , हॉकी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल , कुश्ती आदि खेलों में हमेशा अग्रणी रहा हैं।
 
 
उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र में खेल गतिविधियों में आने वाले समय में और इजाफा किया जाएगा। हमारा प्रयास नाहन क्षेत्र को खेल गतिविधियों का केंद्र बनाने का है जिसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। डॉ. राजीव बिन्दल ने अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के संचालकों को अपने संस्थान में क्रिकेट अकादमी शुरू करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे क्रिकेट में रुचि रखने वाले हमारे युवाओं को लाभ मिलेगा और उन्हें उचित प्रशिक्षण भी हासिल होगा। 
 
 
इस अवसर पर अरिहंत इंटरनेशनल संस्थान के सचिन जैन, अनिल जैन के अलावा हि.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अतर सिंह, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र बब्बी, सुभाष चौधरी व क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े अन्य पदधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।