खुशखबरी : अब बिना नेटवर्क के मोबाइल पर चलेगा दूरदर्शन जानिए.......

मोबाइल पर बिना डाटा और इंटरनेट के लाइव टेलीविजन प्रसारण को हकीकत में तब्दील करने के लिए प्रसार भारती ने बड़ी पहल की

खुशखबरी : अब बिना नेटवर्क के मोबाइल पर चलेगा दूरदर्शन जानिए.......

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   01-10-2021

मोबाइल पर बिना डाटा और इंटरनेट के लाइव टेलीविजन प्रसारण को हकीकत में तब्दील करने के लिए प्रसार भारती ने बड़ी पहल की है। प्रसार भारती ने डायरेक्ट टू मोबाइल ब्राडकास्ट की तकनीकी रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी आइआइटी कानपुर को सौंप दी है। 

मोबाइल पर दूरदर्शन के चैनलों की बिना डाटा और इंटरनेट के लाइव प्रसारण की शुरुआत होती है तो भारत ऐसा करने वाला केवल तीसरा देश होगा। अभी केवल अमेरिका और दक्षिण कोरिया में मोबाइल पर लाइव टीवी प्रसारण की शुरुआत हुई है, जबकि यूरोप में इसका ट्रायल चल रहा है।

मोबाइल फोन पर लगातार वीडियो कंटेंट के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए डायरेक्ट टू मोबाइल ब्राडकास्ट की जरूरत महसूस की जा रही है। 5जी मोबाइल टेक्नोलाजी लांच होने के बाद मोबाइल वीडियो कंटेंट के इस रुझान में भारी वृद्धि होना तय है। इस टेक्नोलाजी के जरिये भारत को अग्रिम पंक्ति के देशों में शामिल करने के साथ दूरदर्शन के लाइव टीवी प्रसारण को नये पायदान पर ले जाने की तैयारी है। 

प्रसार भारती के सीइओ शशि शेखर वेम्पटि ने इस बारे में बताया कि दर्शकों का बहुत बड़ा वर्ग वीडियो कंटेंट के लिए मोबाइल को साधन बना रहा है।इसलिए जरूरी है कि राष्ट्रीय महत्व के विषयों और नीतियों का संदेश भी इस प्लेटफार्म के जरिये सीधे लोगों तक पहुंचे।