गौड़ा सीसे स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
सीनियर सेकंडरी स्कूल गौड़ा में एनएसएस का 7 दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हुआ।
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 14-12-2021
सीनियर सेकंडरी स्कूल गौड़ा में एनएसएस का 7 दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हुआ। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों कार्यक्रम अधिकारियों संदीप ममगांई व रितु धीर के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
समापन अवसर पर इसी स्कूल से सेवानिवृत हुए प्रिंसिपल विनोद थपलियाल व उनकी पत्नी निर्मला शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर विनोद थपलियाल ने स्वयंसेवियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए समृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बोलते हुए थपलियाल ने कहा कि एनएसएस एक ऐसी संस्था है, जो सही मायने में राष्ट्र के निर्माण में कार्य कर रही है। उन्होंने स्वयंसेवियों से अपील की, कि वह जीवनपर्यंत समाज व राष्ट्र की सेवा के प्रति तत्र्पर रहे।
इस मौके पर सीसे स्कूल गौड़ा की प्रिंसिपल पूनम काल्टा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और शिविर के सफल संचालन के लिए कार्यक्रम अधिकारी संदीप ममगांई व रितू धीर को बधाई दी। शिविर में जहां स्वयंसेवियों ने योग, प्राणायाम, ध्यान, गीत-संगीत व अन्य गतिविधियों में भाग लिया।
इसके अलावा स्कूल परिसर व गोद लिए सवां गांव में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत रास्तों की मरम्मत, झाडिय़ों का कटान व जल स्रोतों को साफ किया। मिडिल स्कूल सवां गांव को भी स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया।
शिविर में प्रतिदिन बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। इसमें डीपीई नरेश कंवर, गणित प्रवक्ता अनीता, जिला एनएसएस समन्वयक दयाराम भट्टी, प्रवक्ता इतिहास सोहन लाल ने .युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष निर्देश शर्मा, वाइस प्रिंसिपल डॉ. आसाराम, ब्वॉयज सीसे स्कूल सोलन की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कल्पना परमार समेत सभी शिविर व छात्र मौजूद रहे।