गुड़िया प्रकरण पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान निंदनीय : सुरेश कश्यप
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर हुए है नाहन में एक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कश्यप ने कहा कि कहा कि काँग्रेस के नेता हार सामने देख बौखलाहट में आकर अनाप-शनाप बयानबाजी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-06-2022
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर हुए है नाहन में एक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कश्यप ने कहा कि कहा कि काँग्रेस के नेता हार सामने देख बौखलाहट में आकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे है।
सुरेश कश्यप ने कहा कि बहुचर्चित गुड़िया प्रकरण पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जो बयान सामने आया है वह बेहद निंदनीय है उन्होंने कहा कि
कांग्रेस अध्यक्ष ने रेप जैसे जघन्य अपराध को एक छोटी मोटी घटना करार दिया है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में एक बेटी के साथ घोर दरिद्रता हुई है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जी से छोटी घटना मानती है।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के अन्य नेता जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हार को को सामने देख कांग्रेस नेता हताशा का शिकार हो रहे है और यही कारण है कि वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व सांसद सुरेश कश्यप ने नाहन में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में केंद्र सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई।सुरेश कश्यप ने कहा कि बैठक में सभी केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई और अधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ-साथ उन्हें महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए है।
उन्होंने कहा कि आगामी बरसात के सीजन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग को विशेष निर्देश दिए गए ताकि लोगों को आवाजाही में समस्या ना हो और पेयजल आपूर्ति भी बाधित ना रहे।