गणतंत्र दिवस स्पेशल :"ओ मई क्या फिकर तुझे, क्यों आँख से दरिया बहता है" दून स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुति देकर लूटी खूब वाहवाही.....

उपमंडल पावंटा साहिब में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बतौर अतिथि एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने शिरकत की, व ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

गणतंत्र दिवस स्पेशल :

यंगवार्ता न्यूज़ - पावंटा साहिब       26-01-2023

उपमंडल पावंटा साहिब में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बतौर अतिथि एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने शिरकत की, व ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

इस दौरान परेड में जहाँ पावंटा के तमाम स्कूलों ने शिरकत की  वहीं दून वैली स्कूल के छात्रों ने भी इस परेड में हिस्सा लिया, जिसकी कमान छात्र यश ठाकुर ने संभाली।

गुंजीत सिंह चीमा ने सम्बोधन देते हुए बताया की इसी दिन 26  जनवरी 1950 को भारत को संविधान मिल गया था, जिसे बनने के लिए लगभग 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा तब जाकर यह संविधान तैयार हुआ, इस दौरान उन्होंने संविधान का का वर्णन किया।

इस मौके पर नगर परिषद मैदान जहाँ देशभक्ति की धुन में रमा हुआ था वहीं स्कूल के छात्र - छात्राओं ने "तलवारों पर सिर रखकर" गाने पर अद्भुत डांस कर खूब वाहवाही लूटी।

दून वैली स्कूल के छात्रों ने पूरे जोश, उत्साह ओर देशभक्ति की भावना के साथ इंडियन आर्मी की वेशभूषा में "ओ मई क्या फिकर तुझे, क्यों आँख से दरिया बहता है"देशभक्ति गाने पर शानदार एक्टिंग की, जिसका नेतृत्व अध्यापक पी. टी.आई. अध्यापक टिका राम व राम किशन ने किया।

इस मौके पर दून वैली स्कूल के स्वर्निका, तेजशी, यंशिका, दिया, कुमुद, आरुषि, अमनदीप, तनुजा, प्राची, सोनम, यश, तृषा, इशांत,छात्रों ने शिरकत कर देशभक्ति की छटा बिखेर कर मन मोह लिया।