गुरुद्वारा पावंटा साहिब में धूमधाम से मनाया जा रहा स्थापना दिवस और क्या है खास पढ़िये...
गुरूद्वारा श्री पाँवटा साहिब में श्री गुरू गोविंद सिंह जी द्वारा बसाया शहर पाँवटा साहिब का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, तीन दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 15-11-2022
गुरूद्वारा श्री पाँवटा साहिब में श्री गुरू गोविंद सिंह जी द्वारा बसाया शहर पाँवटा साहिब का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, तीन दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप प्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह, मैनेजर सरदार जगीर सिंह और कोषाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीन दिवसीय आयोजन 14 नवम्बर को अखण्ड पाठ साहिब के साथ कंठ गुरुवाणी प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ है।
दूसरे दिन मंगलवार को दस्तार बुनाई प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे जिले भर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में गुरु इतिहास और गुरुबाणी कंठ मुकाबले भी आयोजित किए गए। विभिन्न श्रेणियों में आयोजित इन मुकाबलों में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
परिणाम में प्रथम श्रेणी में मनरूप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह ने पहला, हरमन सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह ने दूसरा और गुरतेज सिंह पुत्र ऑफ इंद्रजीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दूसरी श्रेणी में गुरनाम सिंह पुत्र बलविंदर सिंह और जससिमरन कौर पुत्री गुरदीप सिंह ने पहला, परमजीत कौर पुत्री दर्शन सिंह ने दूसरा और करणवीर सिंह पुत्र परमिंदर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।