लाल सिंह शर्मा - हरिपुरधार 01-05-2023
जिला सिरमौर के नौहराधार , हरिपुरधार शिलाई और राजगढ़ क्षेत्र में दो दिनों से जमकर व बारिश हो रही है। गिरिपार क्षेत्र के कई इलाको में भी ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। खराब मौसम के चलते नौहराधार हरिपुरधार का का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस ज़ब कि अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम परिवर्तन के साथ क्षेत्र के लोग काफी परेशान है जहां आजकल गर्मी का मौसम होता था वहीं आजकल नौहराधार आदि क्षेत्रो मे ठंड का प्रकोप इस कदर है कि लोगो ने अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है जिससे आम जन मानस परेशानियां झेल रहे है उधर नौहराधार क्षेत्र की 16 पंचायतों मे रविवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक बिजली गुल रही सोमवार 9 बजे बिजली जरूर बाहल हुई , मगर सोमवार दिन भर बिजली की आंख मिचोली का सिलसिला जारी रहा।
जिस कारण विभागीय कार्यों में लोगो को दिक्क़तो का सामना करना पड़ा। वहीं बिना बिजली लोग ठंड से ठिठुरते रहे। सोमवार को नौहराधार आदि क्षेत्रो मे बारिश के चलते ठंड के प्रभाव के कारण स्थानीय बाजारों मे रौनक गायब रही वहीं चुड चुडधार मे सोमवार को भी बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हुई। वहीं कई स्थानों पर भारी ओलावृष्टि भी हुई है। गिरिपार में ढाबा चला रहे अमित कुमार ने बताया कि खराब मौसम के बाबजूद भी रोजाना 250 से 300 श्रद्धालु चूड़धार पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को चूड़धार में सोमवार को दिनभर रुक रुक कर बारिश व ओलावृष्टि हुई। अमित के मुताबिक इतनी ठंड के बावजूद सोमवार लगभग 80 से अधिक श्रद्धालु चूड़धार पहुंचे।
खराब मौसम में भी श्रद्धालुओं का आना नहीं रुक रहा चूड़धार में श्रद्धालुओं के लिए खाने पीने व ठहरने की उचित व्यवस्था है। गिरिपार क्षेत्र में पिछले करीब एक सप्ताह से दोपहर बाद रोजाना कही बारिश तो कही ओलावृष्टि हो रही है। रोजाना की बारिश से क्षेत्र के लोग तंग आ चुके है। बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। कई इलाको में ओलावृष्टि होने से मटर की फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी है। गेहूं व जौ की पकी हुई आधी फसल खेतों में और आधी फसल खलियानों में खराब हो रही है। लहसुन व बीन की फसल भी मिट्टी में मिल गई है। क्षेत्र के किसानों की चिंता इसलिए और अधिक बढ़ गई है कि इस खराब फसलों का मुआवजा देना तो दूर की बात प्रशासन नुकसान का जायजा लेने तक की भी ज़हमत नहीं उठा रहा है।
उधर अधिसाशी अभियंता बिजली बोर्ड मंडल राजगढ़ नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि नौहराधार के समीप स्कूल के पास एचटी लाइन मे फाल्ट आया था। वहीं अखरोट फार्म के पास बिजली का खंबा गिरने से खंबा बड़ी लाइन पर गिर गया है जिसके चलते बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी। सोमवार को लाइनों को दुरुस्त करने के लिए बार बार कट लगाने पड़े है। इस लिए समस्या आई ऊपर से खराब मौसम के चलते कार्य करने मे दिक्क़ते पेश आई है।