ग्राम पंचायत खोदरी में स्थापित किया जाएगा 33 केवी का सब स्टेशन : ऊर्जा मंत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 21-07-2021
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोदरी में 33 केवी का सब स्टेशन खोलने की घोषणा की जिससे इस पंचायत के साथ लगते छह अन्य पंचायतों को भी लाभ मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री ग्राम पंचायत खोदरी में जन समस्याऐं सुन रहे थे तथा इस दौरान उन्होंने अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया और इस क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की।
उन्होंने ग्राम पंचायत खोदरी के पहाड़ वाला में नया पंप हाऊस लगाने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, खोदरी पंचायत में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए पहली किश्त के तौर पर 4.70 लाख देने की घोषणा की और शेष राशि भी जल्द जारी करने का आश्वासन दिया।
ऊर्जा मंत्री ने खोदरी में जल्द ही पशु औषधालय खोलने की घोषणा के साथ पीने के पानी व सिंचाई के लिए 4 बोर लगाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्थानीय महिला मंडल को 21000 रुपए देने की भी घोषणा की।
सुखराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 80 से 70 वर्ष आयु सीमा करके बुजुर्गो को पेंशन सुविधा दी है, जिसमें उन्हें प्रतिमाह 1500 रूपये दिए जा रहे है।
प्रदेश में लगभग 4.50 लाख बुजुर्गों को पेंशन सुविधा दी जा रही है जिस पर सरकार द्वारा हर वर्ष 840 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त सरकार ने स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के अंतर्गत 65 से 69 वर्ष की आयु की सभी पात्र महिलाओं को पेंशन की सुविधा शुरु की है। सरकार इन्हें बिना किसी आय सीमा की शर्त के 1000-1000 रुपये प्रतिमाह देगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, बीडीओ पांवटा गौरव धीमान, नायब तहसीलदार आर एस बेदी, स्थानीय प्रधान बबीता, उपप्रधान देशराज शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत गोजर अडायन में जन समस्याएं सुनी और मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रांम पंचायत में सिंचाई के लिए 2 ट्यूबवेल लगाने की घोषणा की।