ग्रामीण इंजीनियरिंग आधारित प्रशिक्षण योजना के लिए 20 जून तक करें आवेदन : जीएस चौहान 

ग्रामीण इंजीनियरिंग आधारित प्रशिक्षण योजना के लिए 20 जून तक करें आवेदन : जीएस चौहान 
 यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-06-2021
 
भारत सरकार द्वारा प्रायोजित ग्रामीण इंजीनियरिंग आधारित योजना के लिए सिरमौर के इच्छुक उम्मीदवार 20 जून तक जिला उद्योग केंद्र नाहन या संबंधित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में प्रसार अधिकारी ( उद्योग ) के पास अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
 
यह जानकारी जिला महाप्रबंधक उद्योग सिरमौर ने देते हुए बताया कि ग्रामीण इंजीनियरिंग आधारित प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के गरीब युवकों व युवतियों को ग्रामीण इंजीनियरिंग आधारित उद्योगों जैसे फर्नीचर मेकिंग, ऑटो मोबाइल रिपेयर, वेल्डिंग स्टील, फैब्रिकेशन, स्टील यंत्र बनाने, ब्लैकस्मिथ, मशीन एवं लेथ वर्क, बांस तथा केन के उत्पाद, कारपेंट्री, इलेक्ट्रीशियन एवं प्लंबिंग वर्क, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स रिपेयर एवं मोटर वाइंडिंग आदि व्यवसायों में 6 से 9 महीने तक का प्रशिक्षण देकर उन्हें आजीविका कमाने लायक बनाना तथा अप्रशिक्षित कामगारों के हुनर को संवार कर उनका कौशल विकास करना है।
 
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में युवक व युवतियों का प्रशिक्षण हेतु चयन किया जाना है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण के लिए कोई भी शिक्षित एवं अशिक्षित व्यक्ति, जिसकी आयु 16 से 40 वर्ष के बीच हो तथा अनुसूचित जाति से संबंध रखता हो, आवेदन कर सकता है, जिसमे बीपीएल उम्मीदवार को वरीयता प्रदान की जाएगी।
 
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र पर या सादे कागज पर अपना आवेदन कर सकता है जिसके साथ आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण (पत्र यदि है तो), आधार कार्ड, हिमाचली एवं अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र (यदि है तो) सहित 20 जून तक जिला उद्योग केंद्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
 
इस योजना का मूल उद्देश्य अप्रशिक्षित कामगारों के हुनर को संवार कर उनका कौशल विकास करना है। इस योजना के तहत प्रत्येक प्रशिक्षु को 2400 रुपए की दर से प्रतिमाह वजीफा दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण के उपरांत 7000 रुपए प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से टूलकिट अथवा औजार खरीदने हेतु प्रदान किए जाएंगे।