चिट्टे की खेप के साथ पंजाब के दो युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस 

जिला ऊना पुलिस का नशा तस्करी के खिलाफ चल रहा अभियान लगातार जारी है। ताजा मामले में पुलिस ने पंजाब निवासी दो लोगों को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है

चिट्टे की खेप के साथ पंजाब के दो युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  21-07-2022
 
जिला ऊना पुलिस का नशा तस्करी के खिलाफ चल रहा अभियान लगातार जारी है। ताजा मामले में पुलिस ने पंजाब निवासी दो लोगों को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है। 
 
 
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के पुराना होशियारपुर रोड पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर जिला के तहत भंगी चौक निवासी दो लोगों के पास से करीब 12.23 ग्राम हेरोइन पकडऩे में सफलता हासिल की है। 
 
 
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने कहा कि पुलिस हेरोइन तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है और इसके तहत लगातार कार्रवाई जारी है। 
 
 
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में पंजाब के होशियारपुर जिले के तहत भंगी चौक निवासी अशोक कुमार और चरणदास के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।