उत्तीर्ण करने वाले छात्र होंगे छात्रवृत्ति के पात्र, नाहन में मीडिया से रूबरू हुए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-01-2021
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज यूनिवर्सिटी का सीयूसीईटी लांच किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आरएस बावा मीडिया से रूबरू हुए।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान वाइस चांसलर डॉ. आर एस बाबा ने कहा कि इस टेस्ट को पास करने के बाद यूनिवर्सिटी में जिस भी विषय में कोई छात्र दाखिला लेगा।
वह 100 फीसदी छात्रवृत्ति के लिए पात्र माना जाएगा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में कुछ ऐसे विषय है जिनके लिए यह टेस्ट पास करना अनिवार्य है जिसमें मुख्य रुप से एग्रीकल्चर , एमबीए , फार्मेसी और नर्सिंग आदि कोर्स शामिल। उन्होंने कहा कि इस वर्ष करीब ₹45 करोड़ रुपए की राशि छात्रवृत्ति पर यूनिवर्सिटी द्वारा व्यय की जाएगी।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का दावा है कि इस यूनिवर्सिटी में हिमाचल प्रदेश के पढ़ाई कर चुके कई छात्र मौजूदा समय में कई नामी कंपनियों में अच्छा पैकेज हासिल कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले करीब 600 छात्रों की प्लेसमेंट हुई है।
उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र अगर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहता है तो यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर कर सकता है और अपना भविष्य चुन सकता है जिस विषय मे छात्र ने पढ़ाई की हो। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हिमाचल के 800 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट-2022 के टॉप रहे है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. आरएस बावा ने कहा कि यूनिवर्सिटी कोविड-19 के बावजूद पिछले 2 साल अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड को बरकरार रखने में कामयाब रही है। वर्ष 2021 और 2022 बैच के विद्यार्थियों को तकरीबन 1300 टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों ने 15000 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं।
इस अवसर पर वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के साल 2022 के लिए राष्ट्र स्तरीय एंट्रेंस एग्जाम/ स्कॉलरशिप स्कीम सीयूसीईटी-2022 को लांच करने के लिए नाहन पहुंचे थे, जिसके तहत विद्यार्थियों को 45 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
डॉ. बावा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के बैच 2022 पास आउट स्टूडेंट्स को 500 से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों ने छात्रों को 7500 प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं जो विवि के लिए गर्व की बात है कि नौकरी पाने वाले इन 7500 छात्रों में से 38 फीसदी से ज्यादा लड़कियां हैं। बैच 2022 में पास आउट हो रहे विद्यार्थियों को 52.11 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों ने प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं।
डॉ बावा ने बताया कि इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी पाने वाले 796 छात्र हिमाचल प्रदेश राज्य के हैं, जो कुल कैंपस प्लेसमेंट का लगभग 11 प्रतिशत है।उन्होंने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी पाने वाले हिमाचल के छात्रों में 98 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 2 या इससे अधिक कंपनियों ने मल्टीपल प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हिमाचल की 74 लड़कियां टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी पाने में सफल रही हैं।