चुनाव संपन्न : सेना के हेलिकॉप्टर से भुंतर पहुंचाईं ईवीएम, 8 दिसंबर को होगी मतगणना

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम को सेना के हेलिकॉप्टर से कुल्लू के भुंतर पहुंचाया गया

चुनाव संपन्न : सेना के हेलिकॉप्टर से भुंतर पहुंचाईं ईवीएम, 8 दिसंबर को होगी मतगणना

यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग       13-11-2022

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम को सेना के हेलिकॉप्टर से कुल्लू के भुंतर पहुंचाया गया। आईटीबीपी जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को भुंतर स्थित जनजातीय भवन में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। 

आठ दिसंबर को लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के मतों की मतगणना भुंतर में ही होगी।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद 92 ईवीएम को सेना के हेलिकॉप्टर के माध्यम से भुंतर पहुंचाया गया है।

रविवार सुबह पहली फ्लाइट से लाहौल और उदयपुर की 63 ईवीएम को भुंतर पहुंचाया गया। काजा से 29 ईवीएम को भी हेलिकॉप्टर के माध्यम से भुंतर पहुंचाया गया। यहां ईवीएम की सीसीटीवी कैमरों की निरागनी के साथ आईटीबीपी, बटालियन और स्थानीय पुलिस के तीन घेरे में होंगी।