यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-07-2022
उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत बमटा में हुई जोरदार बारिश से नाले में बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है। गांव के साथ बहने वाले नाले का मलबा ग्रामीणों के बगीचे तक पहुंच गया है। इससे सेब के पौधों के साथ-साथ घरों और सेप्टिक टैंक व आने-जाने वाला रास्ता भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। चौपाल-लानी बमटा मार्ग पर पानी की निकासी के लिए विभाग ने नालियां नहीं बनाई है।
सड़क पर नालों का पानी बह रहा है और जो कलवट लगाए हैं, वह भी मलबे के कारण पूरी तरह से बंद हैं। पानी किसी भी कलवट से नहीं जा रहा है, इससे पूरा बारिश का पानी व मलबा सड़कों से होते हुए घरों व बागीचों में घुस कर भारी नुकसान किया है। जहां सड़कों पर कलवट बने हैं उनके आगे कोई पैरापिट भी नहीं लगाए गए हैं। सड़क का पानी लोगों के बगीचों में बहने से सारा मलबा बागीचे में चला गया है और सेब के सैकड़ों पौधे दब जाने से ग्रामीणों की साल भर की सेब की फसल नष्ट हो गई है।
मलबा बहने से बमटा निवासी सुनील डोगरा का सेप्टिक टैंक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय निवासी रविंद्र डोगरा, सुरेंद्र, कौशल्या देवी, मोहन डोगरा, राम सरन, मोहन लाल, सुनील कुमार के भारी बारिश के कारण सेब के बागीचे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीणों ने सड़क में नालियां, दीवारें व कलवट लगाने व बगीचों के नुकसान की भरपाई की मांग की है।
एसडीएम चौपाल चेत सिंह का कहना है प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन तैयार करने के संबंधित पटवारी को निर्देश दिए गए हैं। आकलन रिपोर्ट आने पर संबंधित बागवानों को उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी। लोक निर्माण विभाग चौपाल के अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर का कहना है उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत बमटा में हुई भारी बारिश से बंद हुए कलवट व नालियों को खोला जा रहा है। ताकि बागवानों के बागीचों में बारिश के पानी से नुकसान न हो।