चंबा के इस गांव में धंस रही जमीन, कई घरों में आई दरारें , बन रहे जोशीमठ जैसे हालात
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की होली तहसील के झड़ोंता गांव में उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे हालात हैं तथा गांव के लोग बेहद परेशान हैं और उजड़ने की आशंका के बीच जीने को विवश हैं। दरअसल पिछले साल एक स्थानीय बिजली परियोजना की सुरंग के कारण झड़ौता गांव के घरों में दरारें आ गई थी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-01-2023
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की होली तहसील के झड़ोंता गांव में उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे हालात हैं तथा गांव के लोग बेहद परेशान हैं और उजड़ने की आशंका के बीच जीने को विवश हैं। दरअसल पिछले साल एक स्थानीय बिजली परियोजना की सुरंग के कारण झड़ौता गांव के घरों में दरारें आ गई थी। उस घटना को एक साल बीत जाने के बाद भी कोई ग्रामीणों के जख्मों पर मरहम लगाने को तैयार नहीं है। चंद नेताओं और स्थानीय प्रशासन की टीम के अलावा इस गांव के लोगों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
जिस तरह उत्तराखंड के जोशीमठ में मकानों में दरार और जमीन का मामला राष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है, उसी तरह झड़ौंता गांव में भी स्थिति ऐसी ही है। पिछले कुछ समय से इस गांव में जमीन और मकान लगातार धंस रहे हैं। झड़ौता गांव की आबादी 200 से अधिक है तथा लोगों को हमेशा भूस्खलन और विस्थापन का डर सताता रहता है। यहां के बिजली प्रोजेक्ट ने कुछ जमीन और मकान का मुआवजा देकर लोगों को विस्थापित भी किया है, लेकिन यहां समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। ग्रामीण यहां भूस्खलन और भू-धंसान के लिए प्रोजेक्ट की सुरंग को दोष दे रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी।
गौरतलब है कि झड़ौता गांव होली-बाजोली 180 मेगावाट जलविद्युत परियोजना की 15 किलोमीटर लंबी सुरंग के मुहाने पर स्थित है। यहां अब तक छह घर गिर चुके हैं और कई असुरक्षित हैं, तो कई लोग अस्थायी आश्रय स्थलों में चले गए हैं। जनप्रतिनिधि ने तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर सरकार से यहां भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने की मांग की है। स्थानीय अधिकारी कई बार क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों को कोई मदद नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है।
गांव के लोगों की मांग है कि सरकार तुरंत किसी भूवैज्ञानिक से सर्वे कराकर लोगों को बताए कि यह जगह रहने लायक है या नहीं। यहां हो रहे भूस्खलन के आकलन के लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को भी लिखा गया है। भरमौर के एसडीएम असीम सूद ने यंगवार्ता को कहा कि सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कंपनी प्रबंधन को सुरंग में पानी नहीं डालने को कहा गया है।