चंबा हत्याकांड पर उबला हिमाचल , प्रदेश भर में सड़कों पर उत्तरी भाजपा , बिंदल ने सरकार को बताया संवेदनहीन

चंबा जिला के सलूणी उपमंडल के किहार क्षेत्र में युवक मनोहर की निर्मम हत्या के विरोध में भाजपा ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में सिरमौर भाजपा की ओर से भी जिला मुख्यालय नाहन में विरोध प्रदर्शन किया। उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया, वहीं चंबा प्रशासन ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया

चंबा हत्याकांड पर उबला हिमाचल , प्रदेश भर में सड़कों पर उत्तरी भाजपा , बिंदल ने सरकार को बताया संवेदनहीन
चंबा हत्याकांड पर उबला हिमाचल , प्रदेश भर में सड़कों पर उत्तरी भाजपा , बिंदल ने सरकार को बताया संवेदनहीन
 
यंगवार्ता टीम - हिमाचल  17-06-2023
 
चंबा जिला के सलूणी उपमंडल के किहार क्षेत्र में युवक मनोहर की निर्मम हत्या के विरोध में भाजपा ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में सिरमौर भाजपा की ओर से भी जिला मुख्यालय नाहन में विरोध प्रदर्शन किया। उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया, वहीं चंबा प्रशासन ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया था। जिसके चलते पुरे प्रदेश में भाजपा सड़कों पर उतर आई। मनोहर हत्याकांड को लेकर हिमाचल प्रदेश में अब सियासत भी गरमा गई है मामले को लेकर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन है सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल की अगुवाई में सड़कों पर उतरे प्रदर्शन के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एडीसी सिरमौर के जरिए राज्यपाल हिमाचल को ज्ञापन भेजा। 
 
 
मीडिया से बात करते हुए भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मामले को लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है जबकि यह मामला हिमाचल की संस्कृति पर एक बहुत बड़ा कुठाराघात है। बिंदल ने कहा कि जिस तरह की गंभीरता प्रदेश सरकार को इस मामले को लेकर लेनी चाहिए वह नजर नहीं आ रही है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के ही कई मंत्रियों को इस मामले में अभी भी जानकारी नहीं है जो बेहद हैरान करने वाली बात है। डॉ राजीव बिंदल ने यह भी कहा कि आरोपी व्यक्ति जिसने अतीक जैसा साम्राज्य खड़ा किया है उसकी जांच गंभीरता से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति करोड़ों की संपत्ति का मालिक है और अवैध तरीके से कई बीघा भूमि पर कब्जा किया है ऐसे में आरोपी व्यक्ति का क्या बैकग्राउंड है इसकी जांच बेहद गंभीरता से होनी चाहिए और इसी मांग को लेकर बीजेपी सड़कों पर उतरी है।
 
कुल्लू 
कुल्लू में सलूणी उपमंडल के किहार क्षेत्र में युवक मनोहर की निर्मम हत्या के विरोध में भाजपा ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में कुल्लू भाजपा की ओर से भी जिला मुख्यालय कुल्लू में विरोध प्रदर्शन किया। उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया, वहीं चंबा प्रशासन ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया था। उस पर भी कुल्लू भाजपा ने सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को घेरा। सरकार पर कई आरोप लगाए। राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कातिलों पर उच्च स्तरीय कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भीमसेन शर्मा, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, लोकसभा पूर्व प्रत्याशी खुशाल ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

चंबा
सलूणी उपमंडल की भांदल पंचायत में युवक की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को जिला भाजपा ने मुख्यालय में रोष रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई चंबा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी डॉ. राजीव भारद्वाज ने की। स्थानीय परिधि गृह से मनोहर हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है, के नारों से गूंजती रैली इरावती चौक से होकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर जाकर समाप्त हुई। जहां डीसी चंबा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि युवक की निर्मम हत्या का यह मामला काफी संगीन है। तथा इसमें निष्पक्ष कार्रवाई के साथ ही दोषियों को सजा होनी चाहिए।  जाए।

मंडी 
चंबा के सलूणी में हुए मनोहर हत्याकांड की तपिश मंडी तक भी पहुंच गई है। यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और चंबा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद भाजपा ने जिला उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर इस मामले की एनआईए से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य ने कहा कि प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था का दीवालिया निकल चुका है और हर रोज़ कहीं न कहीं हत्या और दुराचार के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंबा के सलूणी की इस घटना ने प्रदेश वासियों को झकझोर कर रख दिया है। हिंदू दलित युवक को जिस प्रकार आठ टुकड़ों में काटकर पानी में छुपाया गया इस प्रकार की घटना आज तक शांत प्रदेश में कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया है और आज तक न खुद मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और न विपक्ष के नेता को वहां जाने दिया। 

हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर में उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को चंबा जिला के चरोली गांव में हुए हत्याकांड मामले में शनिवार को ज्ञापन भेजा। सारे प्रकरण पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा ने प्रशासनिक कार्रवाई सही ना होने पर भी चिंता जाहिर की। भाजपा का कहना है कि इस मामले में प्रेम प्रसंग को जोडक़र प्रशासन द्वारा सही ढंग से कार्रवाई नहीं की गई है। युवक की निर्मम हत्या का यह मामला काफी संगीन है तथा इसमें निष्पक्ष कार्रवाई के साथ ही दोषियों को सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण विषय यह है कि इस नृशंस हत्या में एक विशेष समुदाय के परिवार की संलिप्तता पाई गई है। भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि घटना के पीछे जिस परिवार का हाथ बताया गया है उसकी पृष्ठभूमि पहले से ही संदिग्ध रही है। वह परिवार इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। भारतीय जनता ने मांग की है कि इस क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक घटना में कड़ी करवाई की जाए।