चरस-चिट्टे की तस्करी करते धरे चार युवक पुलिस गिरफ्त में 

चरस-चिट्टे की तस्करी करते धरे चार युवक पुलिस गिरफ्त में 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   24-04-2021

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे है। वहीं मंडी पुलिस ने गुरुवार रात्रि नाके दौरान चार युवकों को चरस और चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। चारों युवक 20 से 22 वर्ष के बीच के हैं और चारों मंडी, कांगड़ा व हमीरपुर जिला के रहने वाले हैं। 

चारों युवकों में से एक जीरकपुर में नौकरी करता है, जबकि तीन अन्य युवकों में से दो सुंदरनगर में इंजीनियरिंग कर रहे हैं, जबकि एक आईटीआई का छात्र है।

चारों युवक जिस कार में सवार थे, उससे 510 ग्राम चरस और 3.38 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। सके बाद मंडी पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

आरोपियों की पहचान विजय भाटिया 20 वर्षीय निवासी सुंदरनगर, अंकुर 22 वर्षीय निवासी जिला हमीरपुर, सौरभ कुमार (20) निवासी जिला कांगड़ा और राकेश कुमार (20) निवासी गागल जिला मंडी के रूप में हुई है। 

चारों युवक कुल्लू-मनाली घूमने गए थे और वापस आते समय चरस व चिट्टे के संग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में भी पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मंडी सदर पुलिस की टीम गुरुवार रात्रि भ्यूली चौक के पास नाके पर तैनात थी। इसी दौरान पुलिस ने एक कार (एचआर 49 डी- 9001) को चेकिंग के लिए रोका। कार में सवार चार युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। 

शक के आधार पर पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो उससे 510 ग्राम चरस व 3.38 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। चारों युवकों के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी सदर पुलिस की टीम ने चार युवकों को चरस और हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। चारों युवकों को कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।