छोटे बच्चों की घर पर देखभाल संबंधी प्रशिक्षण के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित

छोटे बच्चों की घर पर देखभाल संबंधी प्रशिक्षण के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   22-02-2021

जिला सिरमौर के नाहन में आशा कार्यकर्ताओं के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 से 26 फरवरी 2021 तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0के0के0पराशर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिला सिरमौर डॉ. नेसार अहमद तथा जिला आशा समन्वयक जिला सिरमौर राजेश चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0के0के0पराशर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 32 कार्यकर्ता भाग ले रहे है जिसमें राजपुर खंड जिला सिरमौर की 27 आशा कार्यकर्ता और 5 स्वास्थ्य कार्यकर्ता भाग ले रही है। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गृह आधारित छोटे बच्चों की देखभाल बारे, पोषण एवं स्वास्थ्य, आरंभिक बाल विकास तथा सफाई एवं स्वच्छता के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं को छोटे बच्चों की देखभाल सुनिश्चित करने हेतु 3, 6, 9, 12 व 15वें महीने में उनके घरों का दौरा करना होगा।

उन्होंने बताया कि इससे पहले आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गृह आधारित नवजात शिशुओं की देखभाल में 6 व 7 गृह भ्रमण निर्धारित थे जो कि शिशु के जन्म के पहले दिन से 3, 7, 14, 21, 28 व 42वें दिन किए जाते थे परन्तु अब इस प्रशिक्षण के उपरांत आशा कार्यकर्ताओं के गृह भ्रमण के 5 दौरे और बढ़ जाएंगे जोकि शिशु के जन्म के 3, 5, 9, 12 व 15वें महीने में किए जाएंगे ।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं को छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम का परिचय और औचित्य, आशा की भूमिका एवं दायित्व, गृह भ्रमण की योजना बनाना, छः माह तक माताओं द्वारा शिशु को केवल स्तनपान करवाना, पूरक आहार और आयरन एवं फॉलिक एसिड कार्यक्रम, परिवार नियोजन, बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण बौद्धिक निगरानी, गृह भ्रमण के दौरान बीमार बच्चों की देखभाल एवं प्रबंधन तथा आरंभिक विकास की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दो दिनों में सम्बंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा

जिसमें उन्हें इन सभी विषय के साथ-साथ आशा कार्यकर्ताओं को उनका सहयोग व पर्यवेक्षण की सम्पूर्ण जानकारी भी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय आशा प्रशिक्षक शशिपाल ठाकुर, जिला स्तरीय आशा प्रशिक्षक अनिल कुमार तथा अशोक कुमार द्वारा दिया जा रहा है ।