छह को अदानी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, जिला स्तर पर  एलआईसी और एसबीआई के बाहर प्रदर्शन 

अदाणी समूह के खिलाफ जांच करने की मांग को लेकर छह फरवरी को कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशभर में जिला मुख्यालय स्तर पर एलआईसी और स्टेट बैंक इंडिया की शाखाओं के बाहर प्रदर्शन किए जाएंगे

छह को अदानी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, जिला स्तर पर  एलआईसी और एसबीआई के बाहर प्रदर्शन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     03-02-2023

अदाणी समूह के खिलाफ जांच करने की मांग को लेकर छह फरवरी को कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशभर में जिला मुख्यालय स्तर पर एलआईसी और स्टेट बैंक इंडिया की शाखाओं के बाहर प्रदर्शन किए जाएंगे।

इस दौरान अदाणी समूह के खिलाफ सार्वजनिक राशि और खातों में घोटाले और गड़बड़ी की जांच संयुक्त संसदीय समिति या भारत के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में करवाने की मांग की जाएगी। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में यह प्रदर्शन किए जाएंगे। केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाल रही हैं।

अदाणी समूह में एलआईसी ने 36,474 करोड़ और भारतीय बैंकों ने लगभग 80 हजार करोड़ का निवेश किया हुआ है। अदाणी के खातों में घोटाले के सामने आने के बाद कांग्रेस को देश के उन लोगों की चिंता है , जिन्होंने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई इन वित्तीय संस्थानों में लगा रखी है।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, अनियंत्रित मुद्रास्फीति और आर्थिक संकट के चलते आज चारों ओर घोर निराशा फैली है। 

लोगों को उम्मीद थी कि देश में केंद्र सरकार कोविड काल के दुष्प्रभाव से उभरने के लिए ऐसा बजट प्रस्तुत करेगी , जो जनमानस की समस्याओं को दूर करने में प्रभावी साबित होता।

उन्होंने कहा कि बजट में न तो बेरोजगारी से निपटने के कोई ठोस उपाय है और न ही बढ़ती महंगाई से निपटने के कोई कदम उठाए गए हैं।