छह सौ करोड़ के टेक्नोमैक घोटाला के मुख्य आरोपी आरके शर्मा को भारत भेजने पर दुबई की कोर्ट लेगी फैसला

छह सौ करोड़ के टेक्नोमैक घोटाला के मुख्य आरोपी आरके शर्मा को भारत भेजने पर दुबई की कोर्ट लेगी फैसला
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  01-03-2021
 
हिमाचल प्रदेश के छह सौ करोड़ से ज्यादा के बहुचर्चित टेक्नोमैक घोटाले के मुख्य आरोपी आरके शर्मा के भविष्य पर अब अबुधाबी की अदालत फैसला लेगी। सीआईडी की सूचना पर इंटरपोल के हाथों गिरफ्तार हुए शर्मा के भारत प्रत्यर्पण को लेकर सीआईडी ने दुबई प्रशासन के पास याचिका दाखिल की थी।
 
कोरोना की वजह से इसके बाद कार्रवाई नहीं हो सकी थी। अब अबुधाबी की कोर्ट में प्रत्यर्पण को लेकर फैसले के लिए कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि सीआईडी ने टेक्नोमैक घोटाले में आरके शर्मा की भूमिका से जुड़े सभी दस्तावेज विदेश मंत्रालय के जरिये स्थानीय कोर्ट में पेश कर दिए हैं।
 
इसमें उसके खिलाफ नाहन की अदालत से भगौड़ा घोषित होने के दस्तावेज शामिल हैं। अब कोर्ट सीआईडी की दलीलें और केस की स्थिति देखने के बाद शर्मा के प्रत्यर्पण पर फैसला लेगी। कोर्ट के फैसले के बाद ही भारत सरकार शर्मा को हिमाचल ला सकेगी। मामले में सीआईडी की एसआईटी की जांच में शर्मा के खिलाफ काफी सबूत मिले थे।
 
कोर्ट में दो चार्जशीट दाखिल करने के बाद जांच अधिकारियों ने पहले शर्मा को भगौड़ा घोषित कराया और फिर इंटरपोल की मदद से राकेश के खिलाफ  रेड कार्नर नोटिस जारी करवाया। इस बीच, सीआईडी को राकेश के एक साथी से उसकी सही लोकेशन का पता चला।
 
इस सूचना को सीआईडी ने इंटरपोल के साथ साझा किया और 24 दिसंबर 2019 को उसे दुबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोरोना के चलते प्रत्यर्पण को लेकर कवायद थम गई थी। हाल ही में सीआईडी ने विदेश मंत्रालय को रिमाइंडर लिखकर केस की जानकारी पूछी थी। अब वहां से जानकारी मिली है कि दुबई की अदालत में इस मामले की सुनवाई शुरू हो गई है और फैसला आने के बाद जानकारी दे दी जाएगी।