विहिप ने जे एंड के में आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान-आतंकवाद का पुतला फूंका

जम्मू-कश्मीर में हाल ही मे पेश आई आतंकी घटना के विरोध में रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में विश्व हिंदू संगठन बक बैनर तले हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन

विहिप ने जे एंड के में आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान-आतंकवाद का पुतला फूंका

नाहन में विश्व हिंदू परिषद ने रैली निकाल जमकर की आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी

केंद्र सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग, आर्मी को खुली छूट देने की भी लगाई गुहार


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   10-10-2021

जम्मू-कश्मीर में हाल ही मे पेश आई आतंकी घटना के विरोध में रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में विश्व हिंदू संगठन बक बैनर तले हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। 

इस घटना में आतंकवादियों द्वारा हिंदू व सिख समुदाय के लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने शहर में प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के साथ-साथ आतंकवाद का पुतला फूंका। 

हिंदू संगठनों ने आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही देश के महामहिम राष्ट्रपति व केंद्र सरकार से इस आतंकी घटना को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की। 

यही नहीं हिंदू संगठनों ने भारतीय सेना को भी खुली छूट दिए जाने की बात कही। मीडिया से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला सिरमौर विभाग सोलन के जिला मंत्री विभोर कुमार ने कहा कि कश्मीर घाटी में हिंदू-सिख की जिहादी आतंकवादियों द्वारा आईडी देख पहचान कर निर्मम हत्या किए जाने की घटना का विश्व हिंदू परिषद कड़ा विरोध जताती है। 

उन्होंने कहा कि इस घटना से आतंकी जम्मू कश्मीर में 1990 की उन्हीं घटनाओं को दोहराने का प्रयास कर रहे है, जो उस दौरान कश्मीरी पंडितों के परिवारों के साथ कुकृत्य किया गया था।

घाटी से धारा 370 हटने के बाद से ही आतंकी बोखलाए हुए है और दहशतगर्दी फैलाकर शांति को भंग करने का प्रयास कर रहे है। 

उन्होंने राष्ट्रपति व केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि हाल ही में घाटी में सामने आई इस आतंकी घटना के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। साथ-साथ भारतीय सेना को भी ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए खुली छूट दी जाए।