जनजातीय मुद्दे पर लोगो को गुमराह कर रही भाजपा : बृजराज
कांग्रेस पूरी करेंगी हर गारंटी, OPS से जुड़े है प्रदेश के डेढ़ लाख परिवार
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-10-2022
गिरीपार जनजातीय क्षेत्र मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव व चुनाव प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष बृजराज ठाकुर हरिपुरधार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बृजराज ठाकुर ने कहा कि यदि भाजपा सरकार गिरिपार जनजातीय क्षेत्र मामले को लेकर गंभीर होती तो चुनाव से पहले इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी मगर भाजपा ने इसे सिर्फ चुनावी मुद्दा बनाया है।
उन्होंने कहा क्षेत्र के लोग भली भांति इस बात को जानते हैं और जनता बीजेपी के झांसे में आने वाले नहीं है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय समिति जो गैर राजनीतिक संगठन था मगर अब वह भाजपा के झंडे तले काम कर रही है जो बेहद दुखदाई है।
कांग्रेस नेता बृजराज ठाकुर ने यह भी दावा किया है कि सिरमौर जिला की पांचों सीटों पर इस बार कांग्रेस जीत दर्ज करेगी उन्होंने कहा कि जिला के एक चुनाव क्षेत्र को छोड़कर सभी चुनाव क्षेत्र की अनदेखी भाजपा सरकार ने की है फिर चाहे बात् NH की घोषणाओं की हो, पर्यटन क्षेत्र में अनदेखी हो या फिर रेणुका जी बाँध की जहां आज भी बांध विस्थापितों की मांग पूरी नहीं हो पा रही और वह दर दर की ठोकरें खा रहे है।
बृजराज ठाकुर ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने जो अपने वायदे में 10 गारंटी दी है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा जिसमें OPS. सबसे प्रमुख है उन्होंने कहा कि ops से हिमाचल प्रदेश में सीधे तौर पर डेढ़ लाख परिवार जुड़े हुए हैं जो सीधे तौर पर कांग्रेस को समर्थन करेंगे और कांग्रेस सत्ता में आते ही उनकी मांग पूरी करेंगी।