जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रही दवा कंपनियां,  हिमाचल में बनी नौ दवाओं के सैंपल फेल

अक्तूबर में हिमाचल प्रदेश में बनी नौ दवाओं समेत देशभर की 50 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए। प्रदेश में बनीं जिन नौ दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें अल्सर, दर्द निवारक, खांसी, उल्टी, बेहोशी, पशुओं में भूख बढ़ाने वाली और असामान्य पाचन की दवाई शामिल

जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रही दवा कंपनियां,  हिमाचल में बनी नौ दवाओं के सैंपल फेल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन      16-11-2022

अक्तूबर में हिमाचल प्रदेश में बनी नौ दवाओं समेत देशभर की 50 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए। प्रदेश में बनीं जिन नौ दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें अल्सर, दर्द निवारक, खांसी, उल्टी, बेहोशी, पशुओं में भूख बढ़ाने वाली और असामान्य पाचन की दवाई शामिल है। इनमें सात दवाइयां सोलन और दो सिरमौर जिले में बनी हैं। 

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन के अक्टूबर के ड्रग अलर्ट में ये दवाइयां मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं। अक्टूबर में कुल 1280 दवाओं के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 1230 पास हुए हैं और 50 के सैंपल फेल हुए हैं। औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित लाइफ विजन हेल्थ केयर कंपनी की दर्द निवारक दवा एयरमोल आर टैबलेट के सैंपल फेल हुए हैं। 

बद्दी के भुड्ड में स्थित डीएम फार्मा कंपनी की अल्सर की दवा इसोलिप-40, बद्दी के गुरुमाजरा स्थित सेलूस फार्मा की पेट में एसिड की मात्रा कम करने वाली दवा केनटोप - 40 टैबलेट , मानपुरा स्थित शिवा बायोजेनेटिक कंपनी की दर्द निवारक पामागिन पी के सैंपल फेल हुए हैं। 

पांवटा साहिब स्थित जी लैबोटरीज के असामान्य पाचन के लिए दी जाने वाली दवा डायकोविन प्लस, नालागढ़ स्थित हेल्थ बायोटेक स्थित पशुओं में भूख बढ़ाने वाली दवा बीकॉम एल, मखणू माजरा स्थित एंज लाइफ साइंस की उल्टी की दवा ओंडेस्ट्रॉन , बद्दी स्थित हेल्थ केयर लाइफ साइंस कंपनी की दवा बीआर कफ सिरप और कालाअंब स्थित बेहोश करने की वैक्सीन मिडाजोलम के सैंपल फेल हुए हैं। 

ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह ने यंगवार्ता न्यूज़ को बताया कि जिन दवा कंपनियों की दवाइयों के सैंपल हुए हैं, उन्हें विभाग की ओर से नोटिस जारी कर दिया है। कंपनी संचालकों को बाजार से स्टॉक वापस मंगवाने को कहा गया है।