जनमंच में लोगों की समस्याओं का होता है त्वरित निदान : बिक्रम सिंह

सिरमौर के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिरला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में आज जनमंच कार्यक्रम का आयोजन

जनमंच में लोगों की समस्याओं का होता है त्वरित निदान : बिक्रम सिंह

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   01-05-2022

सिरमौर के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिरला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में आज जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने कीे।

जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाता है। जनता व सरकार के मध्य दूरियों को कम करने तथा लोगों के साथ सीधा संवाद करने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्रयासरत है कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले तथा गांव के अतिंम छौर पर खडे़ व्यक्ति की समस्याओं को जन प्रतिनिधि प्रशासन के ध्यान में लाए और प्रशासनिक अधिकारी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।    

बिक्रम सिंह द्वारा ‘बेटी है अनमोल’ कार्यक्रम के तहत चार कन्याओं जिनमे ग्राम पंचायत बिरला की दिव्यांशी, प्राची व ग्राम पंचायत कटाह शीतला से तनवी और महक को 12-12 हजार रूपये की बैंक एफडी प्रदान की गई। 

उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा बिरला में आयोजित जनमंच में प्री-जनमंच गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनमंच के दौरान स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों द्वारा 120 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां वितरित की गई, 

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास निगम बलबीर चैहान, भाजपा मण्डलाध्यक्ष श्री रेणुकाजी सुुनील शर्मा, नाहन बीडीसी अध्यक्षा अनिता शर्मा, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, अध्यक्ष एपीएमसी सिरमौर रामेश्वर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की लगभग 53 करोड़ रुपए की 49 पेयजल तथा सिंचाई परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं जिससे इस क्षेत्र की पानी की समस्या का समाधान होगा। इसके अतिरिक्त, बैठक में यह भी बताया गया कि जिला में लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए गत दो वर्षों के दौरान 200 ट्रॅास्फार्मर स्थापित किए गए हैं।