यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 18-06-2022
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने शनिवार को जमा दो का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार रिजल्ट 93.95 फीसदी रहा है और तीनों स्ट्रीम में ज्यादातर सरकारी स्कूलों ने बाजी मारी है। आर्ट्स की बात करें तो पहले स्थान पर घुमारवीं के सरकारी स्कूल की वाणी गौतम ने बाजी मारी है।
वाणी ने 494 अंक हासिल कर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। बात अगर कॉमर्स की करें तो तनीषा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश भर में टॉप किया है, जबकि साइंस में हमीरपुर के क्षितिज ने 493 अंक हासिल कर प्रदेश भर में अव्वल स्थान हासिल किया है।
बात अगर तीनों स्ट्रीम की करें तो घुमारवीं स्कूल की वाणी ने टॉप किया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 12 वीं कक्षा की परीक्षा में 88013 छात्र बैठे थे। इनमें 44851 छात्र और 43162 छात्राएं हैं। 82342 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं।
327 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 1889 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। 3379 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।
परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा। क्षितिज, शगुन और अक्षिता ने विज्ञान संकाय में प्रदेशभर में टॉप किया है। तीनों ने 98.6% (493/500) अंक हासिल किए हैं।