जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रचार वाहन कोरोना के प्रति लोगों को कर रहा जागरूक
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 08-06-2021
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया है । जागरूकता अभियान की इस कडी में जिला के शहरी क्षेत्रों में कोरोना से बचाव उपायों व सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना को लेकर जागरूक किया गया ।
प्रचार वाहन के माध्यम से शहरी क्षेत्र में कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की हिदायतों की पालना के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
जिला लोक संपर्क अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आमजन में जागरूकता व सजगता का होना बहुत जरूरी है। नागरिक कोरोना महामारी को लेकर जागरूक हों और बचाव उपायों के प्रति सजगता बरतें।
आमजन की जागरूकता ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाएगी। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व साफ-सफाई आदि प्रमुख उपायों को अपनाकर संक्रमण से बचा जा सकता।
उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन के माध्यम से शहरी क्षेत्र में कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की हिदायतों की पालना के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
वाहन पर लाउडस्पीकर लगाकर शहर में प्रचार कर रहे हैं। शहर के साथ लगते मोहल्ले चौगान,सपड़ी,धड़ोग सुल्तानपुर,बालू,जुलाखड़ी, हरदासपुरा,मुगला और करियां में लोगों को कोरोना बचाव हेतु जागरूक किया गया।