जल्द ही 3 हज़ार क्विंटल तक कि जाएगी धान खरीद : रामेश्वर शर्मा
पांवटा साहिब में आज किसानों द्वारा धान खरीद हेतु एफसीआई की कमियों पर एसडीएम कार्यलय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन .......
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 21-10-2021
पांवटा साहिब में आज किसानों द्वारा धान खरीद हेतु एफसीआई की कमियों पर एसडीएम कार्यलय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। किसानों की मुख्य मांग टोकन जनरेट करने व उन किसानों का धान पहले ले जिनकी धान पक कर कट चुकी है।
मंडी समीति सिरमौर ने किसानों को फिर आश्वासन दिया है कि पांवटा दून के सभी किसानों की धान की फसल को नवंबर अंत तक हर हाल मे खरीद ली जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन के एसडीएम कार्यालय के समक्ष ट्रेक्टर और धान लेकर पंहुचने के बाद एसडीएम विवेक महाजन ने एपीएमसी सिरमौर, एफसीआई और किसान संघ के साथ बैठक की। बैठक मे मंडी समीति के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि धान खरीद की रफ्तार तेज हो रही है।
दो दिन बारिश ने खलल जरूर डाला लेकिन अब हर दिन लगभग अढ़ाई हजार क्विंटल खरीद हो रही है। जल्द प्रतिदिन 3 हजार क्विंटल तक किया जाएगा, किसानों को किसी के बहकावे मे आने की जरूरत नही है। यदि किसी किसान के घर मे विवाह या अन्य जरूरी दिक्कत है तो वह समीति से संपर्क कर सकते हैं उनके फसल की खरीद प्राथमिकता पर की जाएगी।