जीवन से खिलबाड़ कर रही 48 जीवन रक्षक दवाएं, हिमाचल के 14 फार्मा उद्योगों में बनी दवाइयों के सेम्पल फेल 

देशभर में बनी 48 जीवनरक्षक दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। इनमें 14 दवाएं हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में बनी हैं। इनमें दर्द निवारक, डायरिया व उच्च रक्तचाप की दवाएं भी शामिल हैं

जीवन से खिलबाड़ कर रही 48 जीवन रक्षक दवाएं, हिमाचल के 14 फार्मा उद्योगों में बनी दवाइयों के सेम्पल फेल 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  27-04-2022
 
देशभर में बनी 48 जीवनरक्षक दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। इनमें 14 दवाएं हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में बनी हैं। इनमें दर्द निवारक, डायरिया व उच्च रक्तचाप की दवाएं भी शामिल हैं। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी किए जाएंगे। मौके पर जाकर भी जांच की जाएगी। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने मार्च में देशभर से 1454 दवाओं के सैंपल भरे थे। 
 
सामान्य वायरल में दिया जाने वाला एमजी बायोटेक संसारपुर टैरेस (कांगड़ा) का डॉक्सीसाइक्लिन कैप्सूल , दमा रोगियों को दी जाने वाली ऐश्वर्या हेल्थकेयर बद्दी की ब्यूडेसोनाइड ब्यूबुलाइसर दवा , थीयोन फार्मा नालागढ़ में बनी दर्द निवारक ट्रिप्सिन टैबलेट व हृदय रोगियों को दी जाने वाली दवा टेलिवन-40 का सैंपल भी फेल हुआ है। दलाश फार्मा बद्दी की उच्च रक्तचाप की दवा टेलमा-एच , कालाअंब जिला सिरमौर की एडविन फार्मा की अल्सर व उल्टी की दवा एसोमाप्राजोल डोमपेरीडोन टेबलेट, विद्याशा फार्मा कालाअंब की त्वचा रोगों की दवा विसोटिक-10 कैप्सूल, बद्दी की मैक्लॉयड फार्मा का कैल्शियम कैप्सूल भी गुणवत्ता पर खरा नहीं उतरा है। 
 
कोसमस फार्मा बरोटीवाला की उच्च रक्तचाप की दवा ओल्मी सेव एएस-40, सम्यान हेल्थकेर बद्दी की बवासीर की दवा लिग्नोमार्क जैली , लैबोरेट फार्मा पांवटा साहिब की पैरासिटामोल , मैक्सरिलीफ हेल्थकेयर आंजी सोलन की पैरासिटामोल सिनंजी -500 टैबलेट का सैंपल भी फेल हुआ है। बद्दी की मार्टिन एंड ब्राउन बायो साइंस फार्मा कंपनी में बनी रक्त संबंधी रोगों की दवा मैट्रोनिडाज़ोल टैबलेट का सैंपल भी फेल हुआ है। मध्य प्रदेश की सुपर फॉर्मूलेशन कंपनी की डॉक्सीसाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड, महाराष्ट्र की सिरोन ड्रग्स की सिट्राजिन टैबलेट , उत्तर प्रदेश की अनामिका कंपनी की रोल्ड बैंडेज, उत्तराखंड की रिवप्रा फार्मूलेशन के डाक्सीसाइक्लिन कैप्सूल व उत्तराखंड की साइमेप फार्मा कंपनी की पेप्सिन एंड फंगल सीरप का सैंपल भी फेल हुआ है। 
 
चेन्नई की मेडलाइन फार्मा कंपनी की विटामिन ए, विटामिन डी-3, फोलिक एसिड व कैल्शियम टेबलेट, मध्यप्रदेश की वैलिस फार्मा की कंपाउंड बेंनजाअन टिंचर, पुडुचेरी की मेडिनोक हेल्थ केयर की दवा मिथाइलकोबालामिन, मध्यप्रदेश की मॉडर्न लैब के क्लोसासिन कैप्सूल , उत्तराखंड की स्काइमेप फार्मा कंपनी का ट्रीमेटाजीडीन का सैंपल फेल हुआ है। गुजरात की भारत पेरेंटरलस फार्मा के एमाइकासिन इंजेक्शन, उत्तराखंड की हिमालय मेडिटेक का डाइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन, उत्तराखंड की यूनिकेयर इंडिया का फिनासटराइड कैप्सूल , हरियाणा की हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स का डॉक्सीसाइक्लिन कैप्सूल, कैल्शियम व विटामिन डी-3, उत्तर प्रदेश की यूनिकेयर इंडिया का मैथाइलकलोबामिन कैप्सूल, गुजरात की बीवीके बायोसाइंस की थायरोक्सिन सोडियम टैबलेट , चेन्नई की मैरीसंस लाइफ साइंस की दवा क्वीनकैथ का सैंपल भी फेल हुआ है। 
 
 
महाराष्ट्र की वेंकटेश हैचरीज से लिया गया मैल्सोक्सी केम व पेरासिटामोल का इंजेक्शन, जम्मू-कश्मीर की कैडिला फार्मा कंपनी की टिनिडाजोल टेबलेट, उत्तराखंड की अकूम्स ड्रग्स फार्मा की एटोरिकोसिब टेबलेट व  रेबेप्राजोल टेबलेट, पंजाब की तनपाल फार्मा की फ्रेश-सीआर टैबलेट, कोलकाता की नीलम केमिकल वर्कस का वेटरनरी इंजेक्शन , बिहार की सुपर वैशाली लैब का आक्सीटोसिन इंजेक्शन, उत्तराखंड की प्रोग्रेसिव लाइफ साइंस की ब्यूकोन पेरासिटामोल टैबलेट , पंजाब की जेक्सन लैब का फेंटानाइल इंजेक्शन, सोनीपत हरियाणा की लारस मेडिकेयर कंपनी की दवा इंट्रावेनस इनफयूशन , उत्तराखंड की कोरल लैब की ओफ़्लॉक्सासिन ओरनिडाजोल टेबलेट, पंजाब की जैक्सन लैब की एमोक्सिलिन टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है।