ग्रामीणों के आरोप , मार्ग निर्माण में बजरी व तारकॉल में नहीं रखा जा रहा गुणवत्ता का ख्याल
विभाग को अवगत करवाए जाने के बावजूद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-11-2021
झमिरिया-धगेडा सड़क पर इन दिनों टारिंग का कार्य प्रगति पर हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त मार्ग पर चल रहे कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
यहां ना तो सही तरीके से तारकोल बिछाया जा रहा है और ना ही यहां सड़क पर तारकोल गिराने से पहले साफ सफाई की जा रही है। तो वही बरसाती नालियों को भी अनदेखा किया जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरीके से कार्य सड़क पर ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है वह कुछ ही दिनों में बर्बाद हो जाएगा और स्थानीय गांव वासियों को एक बार फिर से खस्ताहाल सड़क से परेशानी झेलनी पड़ेगी।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है की यहां सड़क निर्माण में बरती जा रही सामग्री घटिया व उच्च गुणवत्ता की ना होने के चलते बजट का दुरुपयोग किया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में सरकार द्वारा 77 लाख रुपए का बजट खर्चा जा रहा है लेकिन बात करें ठेकेदार की तो यहां ठेकेदार की मनमर्जी के चलते सड़क निर्माण में अनियमितताएं बरती जा रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि जब मामला लोक निर्माण विभाग के संज्ञान में लाया गया तो एक्सईएन ने मौके का निरीक्षण तो किया लेकिन ठेकेदार को गुणवत्ता बनाए रखने समेत सही तरीके से कार्य करने को लेकर निर्देश ना देकर उल्टा ग्रामीणों को ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्य पर संतुष्टि जताने की नसीहत दे डाली।
ग्रामीणों ने मामला स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल के संज्ञान में भी लाया है । ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर व्यय किए जा रहे बजट को सही तरीके से प्रयोग किया जाए और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के साथ ही मार्ग निर्माण किया जाए । ताकि इसका स्थानीय ग्रामीणों को सही तरीके से लाभ मिल सके।