टी - 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर कोरोना का कहर अब भारत में नहीं होगा टूर्नामेंट 

टी - 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर कोरोना का कहर अब भारत में नहीं होगा टूर्नामेंट 
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 30-06-2021
 
भारत में अंतरराष्ट्रीय टी - 20 क्रिकेट वर्ल्ड न होने से धर्मशाला को बड़ा झटका लगा है। इस साल देश में अक्टूबर- नवंबर माह में होने वाले टी - 20 वर्ल्ड कप का पहला मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में हो सकता था। मगर कोरोना महामारी की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने एहतियातन कदम उठाते हुए भारत में टी - 20 वर्ल्ड कप आयोजित न करवाने का निर्णय लिया है।
 
 बीसीसीआई ने निर्णय लिया है कि अब वर्ल्ड कप यूएई में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई के इस निर्णय से धर्मशाला के साथ साथ जिला कांगड़ा की आमदनी और पर्यटन पर भी काफी असर पड़ेगा। बता दें कि एचपीसीए स्टेडियम विश्व के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है।
 
धर्मशाला में कोई भी अंतरराष्ट्रीय या आईपीएल मैच होने पर बाहरी राज्यों के हजारों पर्यटकों से धर्मशाला गुलजार होता है। वहीं मैच के दौरान धर्मशाला के साथ जिलेभर के होटल पूरी तरह से पैक रहते हैं। साथ ही रेस्तरां व होम स्टे वालों को भी भारी मुनाफा होता है। इसके अलावा धर्मशाला क्षेत्र को भी दुनिया भर में अलग पहचान मिलती है।
 
वर्ष 2016 में धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप राजनीतिक कारणों से रद्द हो गया था। इससे हिमाचल प्रदेश की साख को नुकसान पहुंचा था। इसके बाद धर्मशाला स्टेडियम को मेजबानी के मौके भी कम मिले। वर्ष 2019 और 2020 में भी भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे।
 
धर्मशाला स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच 27 जनवरी, 2013 को भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया था। उसके बाद 20 अक्टूबर, 2015 में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच और 18 मार्च, 2016 को न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था। 
 
कोरोना के कारण देश में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं हो रहा है, जिसका असर धर्मशाला स्टेडियम पर भी पड़ा है। मगर एचपीसीए चाहता है कि कि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच न भी हों पर अन्य घरेलू मैच नहीं रुकने चाहिए। वहीं क्रिकेट के साथ अन्य खेलों पर भी कोरोना की मार नहीं पड़नी चाहिए।- सुमित शर्मा, सचिव, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला।