टिंबी से हरिपुरधार जा रही निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक दर्जन से अधिक चोटिल
प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं लगातार सामने आ रही है। वहीं टिंबी से हरिपुरधार की तरफ जा रही निजी बस राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर धारवा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस में सवार लगभग 16 लोगों में 13 लोगों को चोटे आई है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 28-07-2022
प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं लगातार सामने आ रही है। वहीं टिंबी से हरिपुरधार की तरफ जा रही निजी बस राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर धारवा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस में सवार लगभग 16 लोगों में 13 लोगों को चोटे आई है।
घायलों को स्थानीय ग्रामीणों सहित 108 एंबुलेंस के माध्यम से शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर सबकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार निजी बस शिव ट्रेबल्स (एचपी17सी- 7015) रोजाना की तरह अपना रूट लेकर टिंबी से हरिपुरधार की तरफ निकली थी। धारवा के समीप अचानक बस अनियंत्रित हुई और चालक ने आपातकाल ब्रेक लगाने की कोशिशें की।
लेकिन अचानक ब्रेक न लगने के कारण चालक ने बस की स्पीड को रोकने के लिए पहाड़ की तरफ मोड़ दिया। जिसके बाद एक बडा हादसा होने से बच गया है।
शिलाई अस्पताल प्रभारी डॉ शीतल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सभी घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है।
डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि धारवा के समीप हुई बस दुर्घटना में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।