टिम्बी में एनएसएस ने छेड़ा सफाई अभियान, परिसर को बनाया स्वच्छ 

टिम्बी में एनएसएस ने छेड़ा सफाई अभियान, परिसर को बनाया स्वच्छ 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई   27-07-2021

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिम्बी में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 32 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। 

कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रवक्ता रमेश चौहान ने कहा कि इस शिविर में पाठशाला परिसर की सफाई की गई तथा पाठशाला परिसर में लगे पौधों के निराई गुड़ाई की गई।

सभी स्वयंसेवकों को समूहों में बांटा गया तथा परियोजना कार्य को समूह बार दिया गया हिंदी प्रवक्ता राधा शर्मा ने इस दौरान स्वयंसेवकों के साथ कार्य की निगरानी की पाठशाला परिसर में रोपे गए।

पौधों के आसपास खरपतवार को साफ किया गया तथा उनके ढेरों को एक जगह रखा गया इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा पानी की टंकी के आसपास की गंदगी को साफ किया गया।

इस दौरान पाठशाला के प्रधानाचार्य तोताराम शर्मा द्वारा स्वयं सेवकों को घर में कोविड-19 बारे जागरूकता अभियान जारी रखें और अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ समुदाय के स्वास्थ्य की जागरूकता नारे संदेश लोगों को दें।