यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 05-05-2023
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब के बीजापुर गांव में एक ट्रैक्टर ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी चालक की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, अनुराधा पत्नी सौरभ धीमान निवासी गांव भैरा पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि वह अपने पति सौरभ धीमान व 2 बेटों को लेकर अपनी स्कूटी नंबर एचपी-72सी -0454 पर अपने मायके हीरानगर अम्ब के लिए जा रही थी। शाम करीब 07.00 बजे बीजापुर मंदिर के पास हादसा हुआ।
अनुराधा के अनुसार बड़ूही की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ओवरटेक करते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह, उसका पति सौरभ धीमान तथा दोनों बेटे स्कूटी सहित सड़क पर गिर गए। पति सौरभ धीमान को सिर, दोनों बाजुओं व शरीर में कई जगह चोटें आईं। बड़े बेटे वीरेन धीमान के मुंह पर चोटें आई हैं।
ट्रैक्टर चालक टक्कर मारने के बाद अपने ट्रैक्टर को अम्ब की ओर भगा कर ले गया। लोगों ने उन चारों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उनके पति सौरव धीमान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अनुराधा के बयानों के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ अंब आशीष पठानिया ने हादसे की पुष्टि की है।