ट्रांसपोर्टरों को सरकार ने दिया 65 हजार से पौने दो लाख तक का लाभ : परिवहन मंत्री

ट्रांसपोर्टरों को सरकार ने दिया 65 हजार से पौने दो लाख तक का लाभ : परिवहन मंत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-06-2021
 
परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहां की कोरोना काल के चलते जहां पूरे देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगा चुकी थी , वही अब अनलॉक के चलते अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है ।
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले मंत्रिमंडल की बैठक में भी ट्रांसपोर्ट के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए करों को 50 फ़ीसदी तक माफ़ किया है। इसके चलते बड़ी गाड़ी वालों को 175000 और छोटी गाड़ी वाले को 65 हजार तक का लाभ प्राप्त हुआ है।
 
लेकिन निजी बस ऑपरेटरों की मांग है कि कोरोनावायरस के नुकसान के चलते सरकार 100 फ़ीसदी कर माफी करें। लेकिन बीते कल एक बार फिर परिवहन मंत्री से निजी बस ऑपरेटर के सदस्यों की हुई मुलाकात के चलते प्रदेश सरकार ने मांग की है कि फिलहाल वह निजी बसों की आवाजाही प्रदेश में शुरू करें तत्पश्चात आने वाले समय में प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर विचार कर सकती है।