डाइट में सिरमौर के 135 अध्यापकों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर्र 

जिला में 1462 विद्यालयों में किया गया आपदा प्रबंधन योजना प्रतियोगिता का आयोजन 

डाइट में सिरमौर के 135 अध्यापकों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर्र 
जिला में 1462 विद्यालयों में किया गया आपदा प्रबंधन योजना प्रतियोगिता का आयोजन 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   21-11-2021

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में इस वर्ष माध्यमिक विद्यालयों के 135 अध्यापकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया है जबकि लक्ष्य 120 अध्यापकों को प्रशिक्षण करवाने का था।

जिला आपदा प्रबंधन समन्वयक डाइट नाहन ओंकार शर्मा और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रमुख मुख्य प्रशिक्षक  राजन शर्मा ने शिक्षकों को ट्रेनिंग दी। उन्होंने जिला सिरमौर की वर्तमान भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार सभी अध्यापकों को अपने विद्यालयों की उत्कृष्ट योजना बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया था।

इसी प्रक्रिया में जिला के सभी प्राथमिक , माध्यमिक , उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक 1462 विद्यालयों के लिए  स्कूल आपदा प्रबंधन योजना प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

सभी विद्यालयों ने इसमें भाग लिया और 20 नवंबर 2021 को जिला स्तर पर निर्णायक मंडल ने सभी विद्यालयों से आए हुए डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान में से प्रथम द्वितीय और तृतीय उत्कृष्ट प्लान घोषित किए। प्राथमिक विद्यालयों की श्रेणी में बनाह की सैर , घरगोन  प्लासन , चतोर , प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

इन सभी को क्रमशः दो हजार ,पंद्रह सौ और 1000 की राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी। माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में धमून प्रथम स्थान पर रहा , द्वितीय स्थान माध्यमिक विद्यालय रजालग , तृतीय स्थान पर घरगोंन  प्लासन, जनोट दो विद्यालय रहे उन्हें क्रमशः 3000 ,2500 और  2000 की राशि दी जाएगी।

उच्च विद्यालयों की श्रेणी में प्रथम स्थान सैनवाला उच्च विद्यालय ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर उच्च विद्यालय ठोर निवाड  रहा तृतीय स्थान पर उच्च विद्यालय नयागांव रहा। इन्हें  चार हजार , तीन हजार और 2500 की राशि दी जाएगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में प्रथम स्थान कोटला बड़ोग , द्वितीय स्थान गलानाघाट, तृतीय स्थान रामपुर भारापुर का रहा।

इन्हें 5000 , 4000 और 3000 की राशि  पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। यह सभी उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्लान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजे जाएंगे। डाइट नाहन की मीडिया ऑफिसर मनीष शर्मा ने बताया कि पिछले एक माह से जिला स्तर पर इन सभी योजनाओं का एकत्र किया जा रहा था और अभी यह प्रतियोगिता संपूर्ण हुई है

इसके लिए प्रधानाचार्य डाइट एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा ऋषि पाल शर्मा ने सभी उत्कृष्ट विद्यालयों को बहुत-बहुत बधाई दी है और अन्य विद्यालयों को भी इस प्रकार की प्रेरणा लेने के लिए कहा है कि सभी विद्यालय उत्कृष्ट प्लान बनाएं।