डीएसपी ने हरियाणा-उत्तराखंड से आने वाले वाहनों का स्वयं किया निरीक्षण
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 19-08-2021
कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकार के आदेशों के बाद हिमाचल व उत्तराखंड बॉर्डर पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। गौर हो कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर हिमाचल सरकार ने नई बंदिशें शुरू कर दी है , जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में एंट्री लेने के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के साथ, वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र अनिवार्य हो गया है।
हालांकि 72 घंटों के भीतर वापस आने के लिए कोविड रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। लेकिन यदि बस में सवार हो तो कोविड रिपोर्ट अनिवार्य होने के साथ आपको पंजीकरण भी करवाना होगा।
हरियाणा व उत्तराखंड सीमा पर आज डीएसपी वीर बहादुर व एसडीएम विवेक महाजन निरीक्षण करने पहुंचे की आखिर क्या व्यवस्था है जहां ओर उन्होंने स्वयं बसों में जाकर निरीक्षण किया।