डिपुओं पर सर्वर ठप हाेने से उपभाेक्ताओं काे उठानी पड़ रही परेशानी  

डिपुओं पर सर्वर ठप हाेने से उपभाेक्ताओं काे उठानी पड़ रही परेशानी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   20-06-2021

डिपुओं पर फिर से शनिवार काे सर्वर ठप हाेने से उपभाेक्ताओं काे परेशानी उठानी पड़ी। शनिवार काे दिनभर सर्वर ठप रहा, जिससे डिपुओं के बाहर लाेगाें की लंबी कतारें लग गई। 

शिमला ग्रामीण के अधिकांश डिपुओं पर लाेग राशन लेने के लिए पहुंचे, मगर यहां पर सर्वर ना चलने से डिपुओं में बाॅयाेमीट्रिक बंद हाे गई और लाेगाें काे राशन नहीं दिया जा सका।

कई घंटे ठप रहा। बीते सप्ताह तीन दिनाें तक सर्वर ठप रहा, जिससे उपभाेक्ता काफी परेशान रहे। वहीं अगर 1967 पर इसकी शिकायत के लिए फाेन किया जाता है ताे वह हर समय व्यस्त आता है। 

उपभाेक्ताओं में भी सर्वर ना चलने के कारण राेष था। उपभाेक्ताओं का कहना था कि सरकार ने बाॅयाेमीट्रिक मशीनों डिपुओं पर जरूरी कर दी हैं, जबकि इसमें बार-बार दिक्कतें आ रही है।

उपभाेक्ताओं का कहना है कि काेराेना के समय में भी सरकार ने डिपुओं में बाॅयाेमीट्रिक मशीन चलाई हैं। मगर इसमें बार-बार दिक्कतें आती है। उनका कहना है कि डिपुओं पर सरकार काे बाॅयाेमीट्रिक मशीने बंद कर देनी चाहिए ताकि राशन लेने में दिक्कतें ना आए।