डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की कुल्लू में दबिश, पूछताछ को हिरासत में लिए तीन लोग 

राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम की अचानक दबिश से पर्यटन नगरी कुल्लू और मनाली के होटल व्यवसाइयों

डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की कुल्लू में दबिश, पूछताछ को हिरासत में लिए तीन लोग 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  28-09-2021

राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम की अचानक दबिश से पर्यटन नगरी कुल्लू और मनाली के होटल व्यवसाइयों में दहशत फेल गई है की बिना किसी पूर्व सुचना के राजस्व निदेशालय का दल जिला में पंहुचा है। बाबते है कि डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम किसी खास मकसद से यहाँ पहुंची है। 

कुल्लू में डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने दबिश से चलते जिला में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अभी तक पुख्ता जानकारी इस मामले को लेकर नहीं मिल पाई है कि डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ( राजस्व खुफिया विभाग ) की टीम किस मकसद से कुल्लू पहुंची हुई है।

 सूत्रों के मुताबिक डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने जिला मुख्यालय के एक बड़े होटल में ठहरे तीन लोगों को पूछताछ में सहयोग करने के लिए कस्टडी में लिया है। साथ ही यह जानकारी दी मिल रही है कि किसी बड़े मामले को लेकर कुल्लू टीम पहुंची हुई है।

गौरतलब रहे कि राजस्व खुफिया निदेशालय टीम किसी छोटे मामले को लेकर कभी दबिश नहीं देती है संभवत कुल्लू में पहली बार यह टीम पहुंची है थाना की इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने किसी भी तरह का बयान देने से मना कर दिया है।