ड्रीम प्रोजेक्ट है कफोटा महाविद्यालय इसे सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : हर्षवर्धन चौहान
धी जयंती मेले के दौरान पहली सांस्कृतिक संध्या में शिलाई विधानसभा क्षेत्र विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की है। क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा व स्थानीय निवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ मुख्य
गांधी जयंती की पहली सांस्कृतिक संध्या में बोले स्थानीय विधायक , कहा क्षेत्र के विकास में नहीं आने देंगे कमी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 03-10-2021
गांधी जयंती मेले के दौरान पहली सांस्कृतिक संध्या में शिलाई विधानसभा क्षेत्र विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की है।
क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा व स्थानीय निवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत करके कार्यक्रम स्थल तक लेकर पहुंचे, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।
तत्पश्चात स्थानीय विभिन्न स्कूलों के छात्र, छात्राओं द्वारा लोकनाटी व हिंदी गानों पर सुंदर प्रस्तुतियां पेश की गई। हाटी कला मंच द्वारा जैसे ही प्रस्तुति पेश की गई तो पूरा पंडाल झूमने लगा, देर रात तक सांस्कृतिक संध्या में लोक नाटियों का दौर चलता रहा और क्षेत्रीय लोगों ने खूब लुप्त उठाया।
विधायक हर्षवर्धन चौहान ने सांस्कृतिक संध्या के दौरान मंच को संबोधित करते हुए बताया कि कफोटा महाविद्यालय उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसे सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
जनता का बेपनाह प्यार व सहयोग उनको मिलता रहा है, उनका प्रयास है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे है। इस दौरान सीसे स्कूल कफोटा की रसोईघर के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपए देने की घोषणा की गई।
नेडा खड्ड से कफोटा उठाऊ पेयजल योजना को विधायक प्राथमिकता देने का वादा किया गया। क्षेत्रीय विकास समिति भवन के लिए बजट उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय विकास समिति व मेला आयोजकों को विधायक हर्षवर्धन चौहान ने 51 हजार रुपए ऐच्छिक निधि से दिए है, जबकि सांस्कृतिक संध्या के विशिष्ट अतिथि अतर पुंडीर ने ऐच्छिक निधि से 11 हजार व ग्राम पंचायत प्रधान भजोन गुलाब चौधरी ने 21 हजार रुपए अपनी ऐच्छिक निधि ने दिए है।
इस दौरान क्षेत्रीय नेताओं सहित महिलाएं, बच्चे, नौजवानों सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।