डीसी ऊना राघव शर्मा ने रा.प्र.पा लाल सिंगी का किया निरीक्षण

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाल सिंगी प् तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाल सिंगी प्प् का दौरा कर छात्रों के शैक्षणिक एवं बोद्धिक स्तर का निरीक्षण किया

डीसी ऊना राघव शर्मा ने रा.प्र.पा लाल सिंगी का किया निरीक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   17-03-2022

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाल सिंगी प् तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाल सिंगी प्प् का दौरा कर छात्रों के शैक्षणिक एवं बोद्धिक स्तर का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा सुधार समिति के महासचिव सुच्चा सिंह कंग, सचिव जगत राम शर्मा तथा उपाध्यक्ष ओंकार नाथ भी उपस्थित रहे।

राघव शर्मा ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाल सिंगी प्प् में लगभग 225 छात्र व छात्राएं शिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में ज्यादातर प्रवासी बच्चें शिक्षा ले रहे है। 

उपायुक्त ने पाठशाला के अध्यापकों से शिक्षा में सुधार लाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। डीसी ने विद्यालय के कमरों को बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए शिक्षण सुविधाओं से सुसज्जित करने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर पाठशाला की मुख्याध्यापिका अविनाश कुमारी ने पाठशाला के साथ बह रहे गंदे नाले की समस्या का समाधान करने की अपील की। जिलाधीश ने गंदे नाले की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। 

शिक्षा सुधार समिति ईसपुर ने मार्च 2022 में सुनीता अय्यर के सौजन्य से राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाल सिंगी प् तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडूही में एक-एक वाटर कूलर भेंट किए। पाठशालाओं के अध्यापकों ने बच्चों को शीतल पेयजल उपलब्ध होने पर शिक्षा सुधार समिति का आभार व्यक्त किया।