तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए देश की संसद पहुंचे हिमाचल के 24 विधायक

हिमाचल विधानसभा से 24 विधायक बुधवार को लोकसभा पहुंच गए हैं। यह विधायक यहां तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहली बार जीते विधायकों को हिस्सा लेना था। लेकिन तीन विधायक जो पूर्व में उपचुनाव जीते हैं वे भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए

तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए देश की संसद पहुंचे हिमाचल के 24 विधायक
 
यंगवर्ता न्यूज़ - शिमला  11-05-2023

हिमाचल विधानसभा से 24 विधायक बुधवार को लोकसभा पहुंच गए हैं। यह विधायक यहां तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहली बार जीते विधायकों को हिस्सा लेना था। लेकिन तीन विधायक जो पूर्व में उपचुनाव जीते हैं वे भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। दिल्ली जाने वाले विधायकों की संख्या 26 थी। 
 
 
 
लेकिन दो विधायक निजी कार्यों की वजह से नहीं जा पाए हैं। बुधवार को लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने सदन की कार्यवाही से विधायकों को अवगत करवाया। लोकसभा में ट्रेनिंग लेने वाले विधायकों में अजय सोलंकी, भवानी सिंह पठानिया, चैतन्य शर्मा, डीएस ठाकुर , दविंद्र कुमार भुट्टो , हरीश जनारथा, केवल सिंह पठानिया , लोकेंद्र कुमार, नीरज नैय्यर, रघुबीर सिंह बाली, रीना कश्यप, त्रिलोक जम्वाल , 
 
 
 
अशीष शर्मा , भुवनेश्वर गौड़ , चंद्रशेखर , दिलीप ठाकुर , दीप राज , डॉ. जनक राज , मलेंद्र राजन , पूर्ण चंद ठाकुर , रणवीर सिंह निक्का , संजय अवस्थी, सुरेश कुमार और विनोद सुल्तानपुरी ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं। यह सभी विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं और बुधवार को बस के माध्यम से इन्हें सदन तक लाया गया। संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर, पूर्व सांसद मनीष तिवारी, मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल और लोकसभा सचिवालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा सदन जनहित के मुद्दों को उठाने का प्रशिक्षण देंगे।