दो बार की असफलता के बाद गिरिपार के दो युवाओं ने रचा इतिहास , पुलिस भर्ती में किया टॉप
कहते हैं कि हौसले फतह की बुनियाद होते हैं और कांपते हुए हाथों से तलवार नहीं थमा करते। यह पंक्तियां जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के दो युवाओं शुभम और राहुल पर पूरी तरह चरितार्थ होती है
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 04-08-2022
कहते हैं कि हौसले फतह की बुनियाद होते हैं और कांपते हुए हाथों से तलवार नहीं थमा करते। यह पंक्तियां जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के दो युवाओं शुभम और राहुल पर पूरी तरह चरितार्थ होती है।
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के कांटी मश्वा निवासी राहुल चौहान ने जहां पुलिस भर्ती में जनरल कैटेगरी में टॉप किया है, वही जिला सिरमौर के ही गिरिपार क्षेत्र के दुगाना के रहने वाले शुभम शर्मा ने ओबीसी वर्ग में टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा कॉन्स्टेबल भर्ती का परिणाम घोषित किया गया जिसमें जिला सिरमौर के युवाओं ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। वहीं जिला के गिरीपार क्षेत्र के दूरदराज के रहने वाले दो युवाओं ने टॉप कर यह साबित कर दिखाया कि प्रतिभा किसी भी परिचय की मोहताज नहीं होती है।
बताते हैं कि शुभम शर्मा ने दो बार पहले भी पुलिस भर्ती की परीक्षा दी थी लेकिन दोनों बार वह असफल रहे। तीसरी बार कड़ी मेहनत कर शुभम ने कीर्तिमान स्थापित किया है। वही गिरिपार क्षेत्र के ही युवा राहुल चौहान ने जनरल कैटेगरी में टॉप किया है।
राहुल चौहान ने भी दो बार पुलिस की भर्ती की परीक्षा दी थी , लेकिन दोनों बार ही असफल रहे और तीसरी बार उन्होंने वह कर दिखाया जिसकी परिजनों ने कल्पना भी नहीं की थी।
दोनों युवाओं ने पुलिस भर्ती में टॉप कर क्षेत्र और गांव का नाम रोशन किया है। इनकी कामयाबी से गिरिपार क्षेत्र के लोगों ने इन्हें जहां साधुवाद दिया है वहीं अन्य युवाओं के लिए दोनों ही युवा प्रेरणा स्रोत बने हैं।