दम घुटने से दो ट्रकों में भरे 19 गोवंश की मौत , शिमला के गौ सदन की खुली पोल 

दम घुटने से दो ट्रकों में भरे 19 गोवंश की मौत , शिमला के गौ सदन की खुली पोल 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 17-05-2021
 
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के नेरवा में हड़ेऊ स्थित गोसदन में चारे की कमी के चलते जंगल में छोड़ने के लिए दो ट्रकों में ठूंस ठूंस कर भरे गए 53 मवेशियों में से 19 गोवंश की मौत हो गई है। इस घटना से जहां गौ संरक्षण और गोसदन के तमाम दावों की पोल खुल गई है, वहीं क्षेत्र में सनसनी भी फैल गई है।
 
इस घटना के बाद गोसदन के सेवादार नितिन और दो ट्रक चालकों इरफान और महबूब को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मृत गोवंश को स्थानीय लोगों की मदद से दफना दिया गया है। 
 
पुलिस के अनुसार एक ट्रक में 34 मवेशी भरे गए थे। इस ट्रक में 14 गोवंश की मौत हुई जबकि 20 को बचा लिया गया। दूसरे ट्रक में 19 मवेशी भरे गए थे, जिनमें से पांच गोवंश की मौत हो गई जबकि 14 को बचा लिया गया है। पुलिस प्रथम दृष्टया मौत का कारण दम घुटना मान रही है। 
 
बताया जा रहा है कि नेरवा के हड़ेऊ स्थित गोसदन से दो ट्रकों में 53 मवेशियों को जंगल में छोड़ने के लिए भेजा गया था। देइया में ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने ट्रकों को रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक घबराकर ट्रकों को वापस नेरवा की तरफ भगा ले गए। हालांकि, बाद में इन्हें दबोच लिया गया। मृत गोवंश का पोस्टमार्टम करवाकर प्रशासन की निगरानी में एएसआई नेरवा ध्यान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित स्थान में दफना दिया है।
 
गो सदन के एक सेवक ने बताया कि चारे की कमी के कारण इन पशुओं को जंगलों में छोड़ने के लिए भेजा गया था। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।