दुर्गम क्षेत्रों के लोगो के लिए कारगर साबित हो रहा जलजीवन मिशन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-07-2021
प्रदेश के दुर्गम इलाकों में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना कारगर साबित हो रही है। सिरमौर जिला के दुर्गम इलाकों में हजारों लोग अभी तक इस योजना का लाभ उठा चुके है।
अगर सिरमौर जिला के दुर्गम रेणुका विधानसभा के हरिपुरधार क्षेत्र की बात करें तो यहां ईलाके की 6 पंचायतों में अभी तक करीब 400 से अधिक कनेक्शन लगाए जा चुके है।
इन पंचायतों में ग्राम पंचायत बडोल,बयोग,टिकरी डसाकना,डियूडी खड़ाह,गेहल डीसमाईना आदि शामिल है। जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र की 6 पंचायतों में योजना के तहत 600 कनेक्शन लगाने का लक्ष्य निर्धारित है
जिसमें से 400 से अधिक कनेक्शन लगाए जा चुके है और कार्य लगातार प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य मकसद हर घर तक नल के जरिए पेयजल पहुंचाना है।
जल जीवन मिशन के तहत सिरमौर जिला में 120662 कनेक्शन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें से अभी तक जिला में अभी तक 83 हजार कनेक्शन लग चुके है योजना के तहत जिला में करोड़ो की राशि खर्च की जा रही है।