दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने उन शराब घोटले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच ब्यरो सुबह से दिल्ली के डिप्ट सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही थी
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 26-02-2023
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने उन शराब घोटले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच ब्यरो सुबह से दिल्ली के डिप्ट सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही थी।
9 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुबह करीब 11 बजे सीबीआई के दफ्तर पहुंचे थे। सीबीआई दफ्तर जाने से उन्होंने राजघाट जानकर बापू का आशीर्वाद लिया था।
उन्होंने कहा था, मै यहां बापू का आशीर्वाद लेने आया हूं, सिसोदिया ने ‘आम आदमी पार्टी’ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं और मैं जेल जाने से कभी नहीं डरता। ’