जन्माष्टमी पर्व पर दुल्हन की तरह सजी पांवटा मार्किट,खरीदारी के लिए महिलाओं की उमड़ी भीड़
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 29-08-2021
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बाजारों में रौनक लोटी है,इस दौरान युवा पीढ़ी ने खूब खरीदारी की। दुकानों में कोरोना के नियमों के साथ खरीदारी करती महिलाएं नजर आईं जिसके कारण कारोबारियों को भी खुशी हुई।
कोरोना वायरस के चलते देश भर में जहां स्कूल कॉलेज अन्य संस्थाओं में कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है तो कई भारतीय पर्व भी पास आये हैं जिस देश भर में एक बार फिर से कारोबारियों के चेहरे की रौनक फिर से वापिस आने लगी है।
पांवटा साहिब में जन्माष्टमी के पवित्र त्यौहार के उपलक्ष्य पर बाजारों में दुकानों में खूब खरीदारी हुई,और लड्डू गोपाल के लिए खूब तैयारियाँ जोर शोरों पर चल रही हैं।
जिसमें दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल उनका काम अच्छा रहा है। यदि इसी तरह लोग कोरोना नियमों का पालन कर रहेंगे तो आने वाले त्योहारों के समय काम इससे भी अच्छा रहेगा।
कोरोना क़ाल के चलते इस वर्ष युवाओं ने भी जन्माष्टमी के त्यौहार में खासा रुझान दिखाया है तथा प्रदेश भर में जन्माष्टमी धूम धाम से कोरोना नियमों के साथ मनाया जा रहा है।
गुंजन,आशीष गर्ग का कहना है कि इस समय यदि देखा जाए तो पूरे पांवटा बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है और लड्डू गोपाल के लिए युवा पीढ़ी की जो श्रद्धा भक्ति और प्रेम है कान्ह के लिए वो प्रेम झलका है।