देवी देवताओं की तस्वीर लगे पटाको का हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध 

चौगान मैदान में लगाई गई आतिशबाजी की दुकानों पर से उठाएं देवी देवताओं की तस्वीर वाले पटाके

देवी देवताओं की तस्वीर लगे पटाको का हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध 

चौगान मैदान में लगाई गई आतिशबाजी की दुकानों पर से उठाएं देवी देवताओं की तस्वीर वाले पटाके

प्रशासन ने मामले में नहीं लिया संज्ञान तो हिंदू जागरण मंच करेगा आंदोलन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  03-11-2021

 जिला मुख्यालय नाहन में दीपावली पर्व को लेकर आतिशबाजी विक्रेताओं के लिए चौगान मैदान में दुकानें लगाई गई है ।  आज यहां आतिशबाजी मार्केट का हिंदू जागरण मंच ने दौरा किया और देवी देवताओं की तस्वीर वाले पटाके बेचने का विरोध जताया ।

इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने दुकानों पर बेचे जाने वाले लक्ष्मी माता की तस्वीर वाले पटाखों को उठवाया और ना बेजने की नसीहत भी दी है।  हिंदू जागरण मंच के प्रांत सचिव मानव शर्मा ने कहां की जिन देवी देवताओं के नाम पर हम दीपावली पर्व को मनाते हैं आज लोग उन्हीं की तस्वीर वाले पटाको पर लगाकर उनका निरादर कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह ऐसे पटाको का विरोध करते हैं जो देवी देवताओं की तस्वीर लगा कर बेचे जा रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि यहां पटाखों पर लगाई जाने वाली तस्वीरें देवी देवताओं को अपमानित करना है ।  उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसे मामलों में संज्ञान लेना चाहिए और देवी देवताओं के नाम पर बेचे जाने वाले पटाखों को बंद करवाना चाहिए ।

ताकि हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज चौगान मैदान में लगाई गई आतिशबाजी की दुकानों से देवी देवताओं के नाम पर बेचे जाने वाले पटाखों को उठाया गया है और दुकानदारों से ऐसे पटाखे ना बेचने की गुहार लगाई गई है । उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो हिंदू जागरण मंच आने वाले समय में आंदोलन का रास्ता बनाएगा ।