देवदार के 44 स्लीपर के साथ दो लकड़ी तस्कर गिरफ्तार, पुलिस और वन विभाग की टीम लगाया था नाका
हिमाचल के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के कसोल में वन विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे देवदार के 44 स्लीपर बरामद किए गए हैं। इन देवदार के स्लीपरों को जीप में ढोया जा रहा रहा था
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 03-01-2023
हिमाचल के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के कसोल में वन विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे देवदार के 44 स्लीपर बरामद किए गए हैं। इन देवदार के स्लीपरों को जीप में ढोया जा रहा रहा था। वन विभाग की टीम ने नाके के दौरान वाहन को तलाशी के लिए रोका और स्लीपर बरामद किए।
दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएफओ दयाल सिंह, फॉरेस्ट गार्ड ग्राहण पम्मी कुमार, वरुण मलाणा व बलवीर सिंह कसोल शामिल थे, जिन्होंने गुप्त सूचना मिलने पर नाका लगाया था।
नाकाबंदी के दौरान गाड़ी का नम्बर HP34D-9533 जीप में देवदार के 44 स्लीपर बरामद किए गए। पूछताछ करने पर जीप मालिक व जीप चालक दस्तावेज दिखाने में असफल रहे व उन स्लीपरों पर किसी भी प्रकार का पासिंग चिह्न भी नहीं था। इससे पता चला कि यह स्लीपर अवैध रूप से ले जाए जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, जीप मालिक विनोद कुमार पुत्र गुप्त राम निवासी भुंतर व चालक सुनील पुत्र चमन लाल निवासी गांव बराधा दोनों इस गाड़ी में उपस्थित थे। पुलिस ने दोनों के तुरंत गिरफ्तार करके स्लीपर कब्जे में लिए।
पुलिस ने डीएफओ कसोल दयाल सिंह की शिकायत पर क़ुल्लू सदर थाना में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों के खिलाफ आईपीएस की धारा 379, 34 और (आईएफ) भारतीय वन अधिनियम की धारा 41, 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है।