देश में किसके पास है सबसे महंगी कार , कीमत जान कर होंगे हैरान , 12 लाख में ख़रीदा गाड़ी का नंबर 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मालिक मुकेश अंबानी ने बेशकीमती और अल्ट्रा-प्रीमियम कार रॉल्स रॉयस कलिनन कार खरीदी है। इसकी कार की कीमत 13.14 करोड़

देश में किसके पास है सबसे महंगी कार , कीमत जान कर होंगे हैरान , 12 लाख में ख़रीदा गाड़ी का नंबर 

न्यूज़ एजेंसी - मुंबई    05-02-2022

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मालिक मुकेश अंबानी ने बेशकीमती और अल्ट्रा-प्रीमियम कार रॉल्स रॉयस कलिनन कार खरीदी है। इसकी कार की कीमत 13.14 करोड़ रुपये है।

अधिकारियों ने बताया कि आरआईएल ने रॉल्स रॉयस कलिनन के पेट्रोल वैरिएंट को 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई में तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में रजिस्टर कराया है। 

साल 2018 में लॉन्च की गई इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 6.75 करोड़ रुपये है। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पर्सनल कस्टमाइजेशन कराने की वजह से इसकी कीमत बढ़ गई होगी। रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी ने टस्कन सन कलर की कार खरीदी है जिसमें वी12 इंजन मिलता है। इसमें 564 बीएचपी का पावर जेनरेट होता है। 

आरटीओ अधिकारियों ने कहा कि इस कार के लिए 12 लाख रुपये की कीमत पर एक स्पेशल नंबर प्लेट भी हासिल की गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि कार प्लेट पर नंबर '0001' के साथ खत्म होती है और चूंकि इस नंबर के लिए मौजूदा सीरीज पहले ही ली जा चुकी है, इसलिए एक नई सीरीज पेश की गई थी। 

उन्होंने कहा कि परिवहन आयुक्त की लिखित अनुमति से आरटीओ कार्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर 0001 को आवंटित करने के लिए एक नई सीरीज शुरू कर सकते हैं। जिसके लिए आवेदक को रेगुलर नंबर के लिए तय की गई शुल्क से तीन गुना ज्यादा भुगतान करना पड़ता है। 

इसके अलावा इस लग्जरी एसयूवी के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी, 2037 तक वैध है, जिसके लिए आरआईएल द्वारा 20 लाख रुपये के एकमुश्त टैक्स का भुगतान किया गया है। इसके अलावा सड़क सुरक्षा टैक्स के लिए 40,000 रुपये की एक और राशि का भुगतान किया गया है। एक आरटीओ ने बताया कि इस कार खरीदारी को देश में सबसे महंगी कारों में से एक माना जा रहा है। 

रॉल्स रॉयस कलिनन का नाम अब तक खोजे गए सबसे बड़े हीरे के नाम पर रखा गया है। प्रीमियम वाहन बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि यह ऑल-टैरेन हाई बॉडी वाली कार अब तक की सबसे व्यावहारिक रॉल्स-रॉयस है। सुपर-लग्जरी एसयूवी में 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो वी12 रॉल्स-रॉयस इंजन मिलता है जो 564 बीएचपी और ऑल-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील स्टीयर सिस्टम के साथ 850 एनएम का विशाल टॉर्क जेनरेट करता है। 

रॉल्स रॉयस का यह वाहन मॉडल कुछ अन्य उद्योगपतियों और बॉलीवुड हस्तियों के पास भी है। उधर रिलायंस कंपनी के बेड़े में कई महंगी गाड़ियां पहले से ही शामिल हैं। यहां तक कि कंपनी ने अंबानी परिवार के घर के बाहर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी बीएमडब्ल्यू कार दी है।