दस अप्रैल से सभी किशोरों को लगेगी कोविड की बूस्टर डोज , अदा करने पड़ेंगे 600 रूपये 

कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी जारी है। देश की बड़ी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाने के बाद अब सरकार ने बूस्टर डोज पर बड़ा ऐलान किया है

दस अप्रैल से सभी किशोरों को लगेगी कोविड की बूस्टर डोज , अदा करने पड़ेंगे 600 रूपये 

 न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  09-04-2022

कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी जारी है। देश की बड़ी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाने के बाद अब सरकार ने बूस्टर डोज पर बड़ा ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्क प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर प्रीकॉशन यानी बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। यह कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक होगी।
 
बूस्टर डोज का ऐलान करते हुए केंद्र ने कहा है कि जो लोग 18 साल से अधिक उम्र के हैं और कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लिए नौ महीने का समय बीत चुका है वे प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे। यह सुविधा सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर उपलब्ध होगी। सरकार ने कहा कि सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों में पहली और दूसरी डोज मुफ्त लगती रहेगी।
 
कोविड वैक्सीन कोविशील्ड की एक बूस्टर डोज की खुले बाजार में कीमत 600 रुपए होगी। इसके अतिरिक्त टैक्स भी शामिल रहेगा। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ  इंडिया के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है।