दसवीं के बाद अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रमोट करेगा जमा दो के छात्र 

दसवीं के बाद अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रमोट करेगा जमा दो के छात्र 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  02-06-2021

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत पढ़ाई कर रहे छात्रों को सीबीएसई की तर्ज पर प्रमोट किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान यह ऐलान किया।

सीएम ने कहा कि भले ही कोविड के मामले राज्य में कम हो गए हों, लेकिन परीक्षाएं करवाने की स्थिति में अभी भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीबीएसई को लेकर जो निर्णय लिया है, उसी तर्ज पर हिमाचल में कार्य होगा। उन्होंने कहा कि पांच जून को कैबिनेट की बैठक में परीक्षाओं को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

हालांकि इस दौरान सीएम ने यह भी संकेत दिए कि अगर शिक्षा विभाग के अधिकारी इससे पहले प्रपोजल सौंप देते हैं, तो लाखों छात्रों के हक में पहले भी परीक्षाओं को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। फिलहाल एचपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने यह संकेत तो दे दिए हैं कि सीबीएसई की तर्ज पर ही एचपी बोर्ड के तहत बारहवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाओं पर निर्णय लिया जाएगा। 

गौर हो कि मंगलवार को केंद्र सरकार ने सीबीएसई की परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा कर दी थी। इससे प्रदेश के डेढ़ लाखों छात्रों को भी प्रमोट कर दिया गया है। हालांकि जमा दो के छात्रों को प्रमोट करने के फैसले का 50 फीसदी अभिभावक अभी विरोध कर रहे हैं।

अभिभावकों का कहना है कि अगर छात्रों की मेरिट बनाई जाती है, पिछली कक्षा के आकलन से अगर कम नंबर छात्रों के बनते है, तो इससे उन्हें आगामी नीट, जेई, व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने में दिक्कत हो सकती है। 

जमा दो के बाद बाहरी संस्थानों में मेरिट न बनने से उन्हें मनपसंद शिक्षा से भी वंचित रहना पड़ सकता है। फिलहाल अभिभावकों की यह सोचना जायज भी है। दूसरी और जून माह चल पड़ा हैै, छात्रों के रिजल्ट इतनी जल्दी कैसे बोर्ड घोषित करेगा, यह भी अहम रहेगा।